बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो युवक घायल, किया रेफर

खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित वैष्णवी होटल के समीप हादसा

By ANAND KUMAR | January 15, 2026 8:11 PM

हवेली खड़गपुर. सड़क पार कर रहे दो युवकों को गुरुवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार सहित तीनों युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों अनुमंडल अस्पताल खड़गपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित वैष्णवी होटल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को टक्कर मार दी. इससे दोनों युवक समेत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक का बायां पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोंट लगी. वहीं बाइक चालक को मामूली चोट आयी. स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. दो युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनों घायलों की पहचान पोखरिया गांव निवासी विजय यादव के पुत्र सुमन उर्फ शिशु कुमार व रूपहुआ गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई. वहीं बाइक चालक की पहचान कादरगंज गांव निवासी मनोज मंडल के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. संतोष कुमार तथा सुमन उर्फ शिशु कुमार को रेफर किया गया है. अभिषेक कुमार अस्पताल में इलाजरत है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है