भौतिकी के विद्वान प्रो आरएनपी चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा
आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में किया याद
मुंगेर. भौतिकी के जाने-माने विद्वान प्रो आरएनपी चौधरी के निधन पर गुरुवार को स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. डीजे कॉलेज में स्नातक के छात्र रहे प्रो चौधरी ने यूनाइटेड किंगडम की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी और वे आइआइटी खड़गपुर में फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड जैसे सीनियर एकेडमिक पदों पर काम किया था. डीजे कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) बिजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रो चौधरी का रिसर्च एरिया एप्लाइड फिजिक्स था, जो डाइइलेक्ट्रिक व फेरोइलेक्ट्रिक मटीरियल पर फोकस था. उनके नाम पर कई रिसर्च पब्लिकेशन और साइटेशन थे. मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर के प्राचार्य प्रो आलोक कुमार सिंह ने प्रोफेसर चौधरी के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि यह एकेडमिक दुनिया और रिसर्च के क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. मौके पर महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर उनकी तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
