शराब लेकर स्कूल पहुचे दो युवकों को प्राचार्य ने पुलिस को सौंपा
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमणकाबाद का मामला
पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेजा
हवेली खड़गपुर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमणकाबाद में हास्टल में रह रहे छात्र से मिलने दो युवक शराब लेकर पहुंच गये. दोनों को प्राचार्य ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.बताया जाता है कि विद्यालय के हास्टल में रह रहे छात्र से मिलने पहुंचे दो युवक शराब के नशे में मुख्य द्वार पर गार्ड से अभद्र व्यवहार करने लगे. जब इसकी सूचना प्राचार्य अरुण कुमार को दी गयी, तो वे मुख्य द्वार पर पहुंचे. जहां उनसे भी दोनों युवकों ने बदतमीजी की. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से दोनों युवक को पकड़ लिया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाशी ली. इस दौरान दोनों युवक शराब के नशे में पाये गये और उनके पास से शराब भी बरामद की गयी.
वहीं सूत्रों की मानें, तो दोनों युवक विद्यालय के अंदर शराब लेकर आये थे और अंदर में ही झाड़ियाें में छुपकर शराब का सेवन किया. इसके बाद प्राचार्य ने छात्र आकाश कुमार के चचेरे भाई लखनपुर गांव निवासी रंजीत चौधरी के पुत्र विक्रम कुमार को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि छात्र आकाश कुमार पहले भी गांजा लेकर विद्यालय पहुंचा था, जिसे तीन माह के लिए निष्कासित कर दिया गया था.बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शिवम स्वराज ने बताया कि नवोदय विद्यालय परिसर में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली. जब पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची तो दो युवक शराब के नशे में धुत मिले. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उनके शराब सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
