पानी के दबाव के बीच डायवर्सन पर धड़ल्ले से चल रहे भारी वाहन

प्रशासन की लापरवाही इस मार्ग में कभी भी यातायात व्यवस्था को कर सकती है ठप

By RANA GAURI SHAN | July 22, 2025 12:22 AM

बरियारपुर. मुंगेर – सुलतानगंज मुख्य मार्ग एनएच- 80 पर बरियारपुर में बादशाही पुल को ध्वस्त कर नया पुल बनाया जा रहा है. वाहनों के परिचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसे लेकर निर्माणाधीन पुल के समीप डायवर्सन बनाया गया है. लेकिन वर्तमान में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है और डायवर्सन पानी की चपेट में आ गया है. बावजूद डायवर्सन पर धड़ल्ले से बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है और कभी भी डायवर्सन वाहनों के वजन के दबाव से ध्वस्त हो सकता है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व रविवार को डायवर्सन का मिट्टी पानी में मिल रहा था और डायवर्सन पुल टूटने के कगार पर पहुंच चुका था. इस पर प्रशासन ने बैरियर लगाकर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया था और सिर्फ बाइकों का ही परिचालन जारी रखा था. रविवार की शाम से बैरियर हटा लिया गया और बस एवं ट्रकों का भी आवागमन प्रारंभ हो गया. अब बढ़ते पानी के बीच डायवर्सन कमजोर हो चुका है और डायवर्सन का एक साइड बाढ़ पानी के लेवल से काफी ऊंचा हो गया है. इसका दबाव डायवर्सन पर पड़ रहा है, जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है. प्रशासन की यह लापरवाही इस मार्ग में कभी भी यातायात व्यवस्था को ठप कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है