profilePicture

प्रतिदिन नहीं हो रहा कूड़ों का उठाव, बजबजा रही शहर की सड़कें

शहर की सफाई व्यवस्था के नाम पर एक बड़ी राशि नगर निगम प्रशासन खर्च कर रही है. बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही.

By RANA GAURI SHAN | June 2, 2025 8:51 PM
an image

नगर निगम के करोड़ों के संसाधन का उपयोग कर रही सफाई एजेंसी, फिर भी व्यवस्था बदहाल

मुंगेर. शहर की सफाई व्यवस्था के नाम पर एक बड़ी राशि नगर निगम प्रशासन खर्च कर रही है. बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही. शहर में प्रतिदिन व नियमित कूड़ों का उठाव नहीं हो रहा. मुख्य सड़क पर दिन भी कचरा का ढेर लगा रहता है. सबसे बुरा हाल रविवार को हो जाता है. क्योंकि रविवार की छुट्टी के कारण न तो शहर की सफाई होती है और न ही कूड़ों का उठाव होता है. दूसरी ओर बारिश होने के बाद कूड़ों का ढेर बजबजा उठा है. उससे उठने वाली दुर्गंध राहगीरों व शहरवासियों को काफी परेशान कर रही है.

नगर निगम की सफाई व्यवस्था ध्वस्त

नगर निगम की सफाई व्यवस्था बदहाल है. सफाई एजेंसी निगम के संसाधन का उपयोग कर अपनी जेब भर रही है, लेकिन शहरवासी परेशान है. सड़कों पर दिन भर कूड़ा यू ही अस्थायी कूड़ा केंद्र पर पड़ा रह जाता है. सोमवार की शाम मुंगेर में हुई बारिश के कारण कूड़ों का ढेर बजबजा उठा और उससे बदबू उठने लगी है, जिसके कारण राहगीरों के साथ आम शहरी को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

आधी सड़क पर फैला है कूड़े का ढेर

कूड़ा उठाव नहीं होने के कारण शहर के चारों ओर गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है. शहर के बड़ा बाजार एवं नगर भवन के समीप किताब गली के मोड़ के पास कूड़ों का ढेर लगा हुआ है. कूड़ा जमा करने वाले सड़क किनारे की जमीन पर कूड़ा उठाव से गड्ढा हो जाने से उसमें पानी जम गया है, जिसके कारण सड़क पर ही कूड़ा जमा कर दिया गया. वहां पर आधी सड़क कूड़ों की चपेट में है. यहीं हाल गुलजार पोखर सहित अन्य अस्थायी कूड़ा स्टैंड वाली सड़क की है. जहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है.

सफाई व्यवस्था के नाम पर मोटी राशि हो रही खर्च

मुंगेर शहर की सफाई व्यवस्था पर नगर निगम के करोड़ों का संसाधन का उपयोग सफाई एजेंसी कर रही है. बावजूद निगम प्रशासन सफाई एजेंसी को मोटी रकम दे रही है, जो जनता से विभिन्न मद में टैक्स के नाम ली गयी राशि का ही हिस्सा है. यानी सफाई व्यवस्था के नाम पर मोटी राशि खर्च हो रही है और बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था कूड़ों का उठाव रविवार को नहीं होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version