सुमित चौधरी हत्याकांड में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मां-बेटी पर चल रही जांच

नयारामपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान नौवागढ़ी निवासी सुमित चौधरी हत्याकांड में हिरासत में लिये गये पिता-पुत्र को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया, जबकि मां-बेटी पर लगे आरोपों की पुलिस अभी भी जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:28 PM

शनिवार की शाम पिता-पुत्र व मां-बेटी को भीड़ से बचा कर पुलिस ने लाया था थाना, प्रतिनिधि, मुंगेर. नयारामपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान नौवागढ़ी निवासी सुमित चौधरी हत्याकांड में हिरासत में लिये गये पिता-पुत्र को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया, जबकि मां-बेटी पर लगे आरोपों की पुलिस अभी भी जांच कर रही है. हालांकि, घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.

बताया जाता है कि 20 फरवरी गुरुवार को सुमित चौधरी और प्रशांत कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान सर पर हमला होने से सुमित चौधरी बुरी तरह से घायल हो गया था, बाद में इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में उसकी मौत हो गयी थी. इसे लेकर मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने भागलपुर के बरारी थाना पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया था. इसमें उसने अपने पड़ोसी सुरेश चौधरी, उसके पुत्र प्रशांत कुमार, उसकी पत्नी व बेटी को नामजद किया. हालांकि, शनिवार की शाम मौत से आक्रोशित परिजनों ने आरोपितों के घर पर धावा बोल दिया. सूचना पर नयारामनगर थाना पुलिस पहुंची और सुरेश और उसकी पत्नी व बेटा-बेटी को थाना भीड़ से बचा कर ले आया. रविवार को बरारी थाना से मृतक की पत्नी का फर्द बयान नयारामनगर थाना पहुंच गया. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने प्रथमदृष्टया सुरेश चौधरी व उसके पुत्र प्रशांत कुमार को जेल भेज दिया. जबकि मां-बेटी पर जांच की जा रही है.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल सुमित चौधरी की मौत मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर नयारामनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें सुरेश चौधरी व प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि मां-बेटी की संलिप्तता की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है