खड़गपुर झील में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
उप मुख्यमंत्री आज करेंगे बोटिंग का शुभारंभ
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर झील को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में पर्यटन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खड़गपुर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोटिंग सुविधा का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना के अंतर्गत मुंबई की कंपनी ‘टाइम मरीना’ की ओर से आधुनिक व सुरक्षित बोटिंग उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर झील में आठ व्यक्तियों की क्षमता वाले एक इंजन के बोट, चार सीटर क्षमता वाले एक इंजन के बोट, आपातकालीन स्थिति को लेकर एक रेस्क्यू इंजन बोट तथा चार सीटर क्षमता वाले कुल छह पैडल बोट का शुभारंभ किया जाएगा.
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक रमणीय स्थल है खड़गपुर झील
विदित हो कि खड़गपुर झील प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक रमणीय स्थल है, जहां चारों ओर शांत वातावरण है. यह पूरी तरह हरियाली वाला व जैव विविधता से घिरा हुआ स्थल है. पर्यटन विभाग इसे एक पारिवारिक व इको-टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित कर रहा है. झील परिसर में कैफेटेरिया, सनराइज एवं सनसेट पॉइंट, पैदल पथ, बैठने की व्यवस्था व पर्यटकों की सुविधा से जुड़े अन्य आधारभूत ढांचे का भी तेजी से विकास किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बोटिंग सुविधा के शुरू होने से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. यह परियोजना क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ खड़गपुर झील को बिहार के उभरते हुए पर्यटन मानचित्र पर एक नयी पहचान दिलाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
