शराब धंधेबाज को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, क्यूआरटी के तीन जवान घायल
एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस नाकेबंदी कर देर रात करती रही छापेमारी
हमला के दौरान क्यूआरटी में शामिल सिपाही का सरकारी हथियार भी छीनने की चर्चा
मुंगेर. नयारामनगर थानान्तर्गत पाटम पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला शराब धंधेबाज पवन राय को पकड़ने गयी नया रामनगर थाना की गश्ती पुलिस टीम पर शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे शराब माफिया के तत्वों ने हमला कर दिया. शराब माफिया के हमले में क्यूआरटी टीम के तीन सिपाही आंशिक रूप से घायल हो गये. हमला के दौरान शराब माफिया के लोगों द्वारा क्यूआरटी टीम में शामिल जवान का सरकारी राइफल भी छीनने की खबर है. हालांकि घायल पुलिस जवान व राइफल छीने जाने के संबंध में सभी पुलिस पदाधिकारी फिलहाल छापेमारी जारी रहने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार करते रहे. सूचना मिलने पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में नयारामनगर के अलावा मुफस्सिल, सफियासराय, कासिम बाजार, कोतवाली, पूरबसराय, वासुदेवपुर सहित सभी थानों की पुलिस देर शाम कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला पहुंची. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के जवान गांव की घेराबंदी कर छापेमारी में जुटी है. समूचे गांव की घेराबंदी करते हुए किसी व्यक्ति को न तो गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है, ना ही किसी को गांव से निकलने दिया जा रहा है, जिस गांव में पुलिस पर हमला की घटना घटित हुई है, वह इलाका पूर्व में नक्सल प्रभावित रह चुका है. बावजूद सैकड़ों पुलिस देर रात तक छापेमारी में जुटे रहे. हालांकि रात 8 बजे तक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई. ना ही लूटा गया राइफल पुलिस बरामद कर पाई है. हालांकि सरकारी राइफल छीने जाने की पुष्टि कोई वरीय पुलिस पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं. एसपी सैयद इमरान मसूद ने सिर्फ इतना बताया कि शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस के साथ झड़प की सूचना मिली है. सदर डीएसपी के साथ अन्य थानों की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. फिलहाल छापेमारी की जा रही है, इस संबंध में आवश्यक इनपुट मिलने पर ही कुछ बताया जा सकता है.गुप्त सूचना पर पवन राय के घर छापेमारी
जानकार बताते हैं कि नयारामनगर थाना को कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला निवासी पवन राय के द्वारा शराब के धंधे की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर नयारामनगर की गश्ती पुलिस क्यूआरटी के साथ शनिवार की शाम पवन राय के घर छापेमारी के लिए पहुंची. इस बीच पवन राय व उनके गुर्गों ने पुलिस टीम पर ईट पत्थर से हमला कर दिया. हमला में क्यूआरटी में शामिल तीन पुलिस जवान आंशिक रूप से घायल हो गये. चर्चा है कि इस बीच हमलावर भीड़ का फायदा उठाकर क्यूआरटी जवान का राइफल छीन कर भाग निकले.मालूम हो कि शनिवार की शाम को नयारामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला की घटना उस समय घटी है, जब सुशासन की सरकार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपने गृह जिला मुंगेर के तारापुर स्थित अपने पैतृक आवास आए हुए हैं. उप मुख्यमंत्री के मुंगेर में रहने के बावजूद पुलिस पर हमला कर शराब माफिया द्वारा पुलिस कर्मी का सरकारी राइफल का छीना जाना अपराधियों के दुस्साहस को बताता है.
बोले एसपी
नयारामनगर थानान्तर्गत कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला में शराब धंधेबाज को पकड़ने गयी पुलिस से झड़प की जानकारी मिली है. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में आस पास के सभी थानों की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है.
सैयद इमरान मसूद, एसपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
