फुलका-धरहरा रोड पर बह रहा पानी, पाइप लीकेज ठीक कराने की मांग

फुलका-धरहरा रोड पर बह रहा पानी, पाइप लीकेज ठीक कराने की मांग

By AMIT JHA | December 28, 2025 9:04 PM

जमालपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल के निकट 25 दिनों से जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज है, जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. लगभग 500 मीटर तक सड़क पर पानी बहता है. पहले से जर्जर सड़क की स्थिति दयनीय होती जा रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन को 48 घंटे में पाइप लीकेज को दुरुस्त करने अन्यथा सड़क जाम करने का अल्टीमेटम दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता मनीष मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने लीकेज स्थल के निकट पहुंचकर आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह सड़क दशरथपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा, बंगलवा, बिलोखर व बरमन्नी को जोड़ता है. प्रशासन के कई पदाधिकारी इसी सड़क से होकर प्रतिदिन गुजरते हैं, परंतु किसी की नजर पाइप लीकेज के कारण जलजमाव पर नहीं पड़ती है. आए दिन इस सड़क पर ई- रिक्शा व बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. हादसे में लोग घायल होते हैं. संबंधित पदाधिकारी को स्कूल प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की है, परंतु चार सप्ताह का समय बीतने के बावजूद अबतक लीक पाइप को दुरुस्त नहीं किया गया है. मौके पर कुंदन यादव, राजा, सुजीत, पंकज, अमित, ललन साहू, बमबम साहू, सत्यनारायण साहू, राकेश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है