साइड लेने के विवाद में ट्रक चालक ने कुचलकर मार डाला, आरोपित गिरफ्तार
गंगटा जंगल में हुई घटना, मृतक चालक कटिहार जिले का निवासी
हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर गंगटा जंगल में शनिवार को साइड लेने के मामूली विवाद ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दी. आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक चालकों के बीच हुए विवाद में कुचलकर एक ट्रक चालक ने दूसरे को मार डाला. मृतक चालक कटिहार जिले के लक्ष्मीपुर लोहिया गांव निवासी मो दाऊद का 35 वर्षीय पुत्र मो सिड्डू बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मो सिड्डू अपने मौसेरे भाई मो इसराइल के साथ अलग-अलग ट्रक लेकर पूर्णिया से जमुई बालू लोडिंग के लिए जा रहा था. इसी दौरान गंगटा जंगल में जमुई की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक के चालक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मिस्टी गांव के मिथिलेश कुमार से साइड लेने को लेकर कहासुनी हो गयी. विवाद बढ़ने पर आरोपित चालक ने गाली-गलौज करते हुए अपने ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी. इससे दो ट्रकों के बीच कुचलकर मो सिड्डू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही गंगटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया व आरोपित चालक मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. बताया जाता है कि मो सिड्डू परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से पत्नी पर बच्चों के पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी आ गयी है.बोले थानाध्यक्ष :
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी है. आरोपित ट्रक चालक मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
