हाइवा के चकमा से मैजिक व ऑटो में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

एनएच 333 स्थित हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के जोगनी स्थान के समीप हादसा

By ANIMESH KUMAR | December 27, 2025 11:10 PM

हवेली खड़गपुर. शनिवार की देर शाम एनएच 333 स्थित हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के जोगनी स्थान के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा के ओवरटेक के क्रम में पीछे से आ रहे ऑटो की सामने से आ रहे मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी .जबकि टक्कर के बाद मैजिक वाहन का चालक बाल बाल बच गया. वहीं मैजिक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ओवरटेक और चकमा देकर हाइवा भाग निकला. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद शामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी में जुट गयी है. इधर हादसे का शिकार व्यक्ति खड़गपुर प्रखंड के मंझगांय पंचायत के बड़ी मंझगांय गांव निवासी प्रभु यादव का पुत्र बब्बन यादव बताया जा रहा है. शामपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. मृतक के परिजन दुर्घटनास्थल पर पहुंच शव को देखकर दहाड़ मार रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है