लंबी दूरी की ट्रेनों में लगा रहा फायर डिटेक्शन सिस्टम
पहले चरण में वातानुकूलित कोच को किया जा रहा सिस्टम से लैस
जमालपुर. पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल ने अपनी ट्रेनों को फायर डिटेक्शन सिस्टम से लैस करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे अब रेल यात्रा बिना किसी डर के संभव हो पायेगी. इस योजना के तहत 157 वातानुकूलित कोच में इस सिस्टम को लगा दिया गया है. रेलवे की ओर से सभी लंबी दूरी की ट्रेनों को इसके दायरे में लाने की योजना है.
रेल मंडल कार्यालय मालदा से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में आग लगने या धुआं निकलने की घटना आम है. इस पर नियंत्रण पाने के लिए मालदा रेल मंडल प्रशासन ने एक खास पहल आरंभ की है. मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के 157 वातानुकूलित कोच में फायर अलार्म सिस्टम लगाया गया है. इससे आग लगने की आशंका पर रोक लगायी जा सकेगी. बताया गया कि नयी टेक्नोलॉजी वाला फायर डिटेक्शन सिस्टम ट्रेन में आग व धुआं निकलने की स्थिति पर कड़ी नजर रखेगा. घटना होते ही तेज आवाज के साथ न केवल यात्रियों को, बल्कि ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को भी यह सूचना संप्रेषित करेगा की ट्रेन में कहां किस स्तर की आग लगी है या धुआं निकल रहा है. इससे रेल यात्रा बेहतर हो पायेगी और दुर्घटना पर रोक लगायी जा सकेगी.इन ट्रेनों में लगा फायर डिटेक्शन सिस्टम
बताया गया है कि अबतक मालदा डिवीजन के जमालपुर जंक्शन से गुजरने वाली जिन ट्रेनों के वातानुकूलित कोच को फायर डिटेक्शन सिस्टम से लैस कर दिया गया है. उन ट्रेनों में भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस, मालदा टाउन-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस शामिल है. दरअसल पिछले दिनों लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में ब्रेक वाइंडिंग की शिकायत की वजह से वातानुकूलित कोच से धुआं निकलने की शिकायत सामने आयी थी. ऐसे में इस प्रकार की घटनाओं के पुनरावृत्ति को रोकने के लिए फायर डिटेक्शन सिस्टम को विकसित किया गया है.कहते हैं अधिकारी
डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि मालदा रेल मंडल चरणबद्ध तरीके से सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में फायर डिटेक्शन सिस्टम लगा रहा है. पहले चरण में वातानुकूलित कोच में इसे लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
