टेलीमेडिसिन में धरहरा का महगामा टॉप पर

लेडी स्टीफन दूसरे स्थान पर, जिला स्वास्थ्य विभाग की मासिक रिपोर्ट से खुलासा

By RANA GAURI SHAN | June 11, 2025 11:53 PM

धरहरा. स्वास्थ्य विभाग ने टेलीमेडिसिन सेवा की मई माह की मासिक रिपोर्ट जारी की है. इसमें जिले के 200 में से 20 से अधिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. ये केंद्र एक भी मरीज को टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध नहीं करा सके. वहीं धरहरा प्रखंड का महगामा पंचायत 390 मरीजों के साथ अव्वल रहा है, जबकि लेडी स्टीफन केंद्र ने 367 मरीजों को सेवा देकर दूसरा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट में साफ तौर पर यह भी सामने आया कि जिले के कई अन्य केंद्र टेलीमेडिसिन सेवा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की पहुंच प्रभावित हो रही है.

क्या है टेलीमेडिसिन सेवा

टेलीमेडिसिन एक आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य सेवा है, जिसके जरिए मरीज बिना अस्पताल गये ही विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. यह सेवा वीडियो कॉल, मोबाइल और अन्य डिजिटल माध्यमों से संचालित होती है. खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, वहां टेलीमेडिसिन सेवा बेहद कारगर साबित हो रही है. ‘ई-संजीवनी’ जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से मरीजों को घर बैठे इलाज की सुविधा मिल रही है.

कमजोर प्रदर्शन वाले पंचायतों पर नजर

महगामा पंचायत के टॉप करने के बावजूद इसके अधीन कई पंचायतों का प्रदर्शन 120 से नीचे रहा. ऐसे में बीएचएम राजेश कुमार ने कहा कि ऐसे सभी केंद्रों की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है