संगठन को मजबूत बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला टिप्स

संगठन को मजबूत बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला टिप्स

By RANA GAURI SHAN | July 29, 2025 11:20 PM

मुंगेर. भाजपा कार्यालय मकससपुर में मंगलवार को मुंगेर विधानसभास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष डॉ अरुण पोद्दार की अध्यक्षता में संचालित कार्यशाला में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार झा, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रणव कुमार यादव थे. संचालन शंभू शरण राय ने किया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम गान से कार्यशाला आरंभ हुआ. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन को सशक्त बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई. मौके पर विधान पार्षद लाल मोहन गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल, वीरेंद्र कुमार यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, जुगल राय, अंजू भारद्वाज, संतोष पोद्दार, रवि शर्मा सहित सभी सभी मंडल अध्यक्ष व वरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे. क्षेत्रीय प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रह कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों तथा पार्टी के सिद्धांत का प्रचार प्रसार करने की बात कही. विधायक ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का टिप्स कार्यकर्ताओं को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है