profilePicture

हड़ताल पर गये बेल्ट्रॉन के डाटा ऑपरेटरों, परेशान हो रहे पेंशन योजना के लाभुक

बेल्ट्रॉन के तहत कार्यरत डाटा ऑपरेटरों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में नियमित नियुक्ति

By RANA GAURI SHAN | July 17, 2025 6:57 PM
an image

मुंगेर राज्य स्तरीय डाटा इंट्री आपरेटर एकता मंच गोपगुट के आवाह्न पर गुरुवार से सदर प्रखंड कार्यालय के बेल्ट्रॉन के तहत कार्यरत डाटा ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. जिसके कारण सभी प्रकार के पेंशन योजना के लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को सदर प्रखंड कार्यालय स्थित पेंशन काउंटर पर दो दर्जन से अधिक वृद्ध महिला व पुरुष पेंशन संबधित कार्यो के लिए पहुंचे. जिन्हें गुरुवार को बुलाया गया था, लेकिन डाटा ऑपरेटरों के हड़ताल के कारण सभी काउंटर बंद थे. जिससे सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुक परेशान रहे. बेल्ट्रॉन के तहत कार्यरत डाटा ऑपरेटरों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में नियमित नियुक्ति और स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने, पेंशन, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी जैसी सेवानिवृत्त लाभों का लाभ दिये जाने, समान काम के लिए समान वेतन, समय पर वेतन भुगतान, कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान की गारंटी, बेल्ट्रॉन की जगह सरकार के सीधे अधीन नियुक्ति, पुराने कर्मियों की वरिष्ठता का सम्मान देने, वार्षिक वेतन वृद्धि और प्रोन्नति नीति, नियत अवकाश, बीमारी व मातृत्व लाभ जैसी सुविधाएं, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण, लंबी अवधि की सेवा सुरक्षा नीति की घोषणा आदि शामिल है. इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आरके राघव ने बताया कि बेलट्रान के तहत संविदा पर कार्य करने वाले कर्मी दो दिन पहले ही प्रखंड व मुख्यालय को हड़ताल को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं. जिसके कारण लाभुकों को हो रही परेशानी से मुख्यालय व विभाग को अवगत कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version