मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में अवनीश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

मुंगेर के निवर्तमान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को मुंगेर प्रमंडल के 46वें प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया

By RANA GAURI SHAN | June 5, 2025 6:18 PM

मुंगेर. मुंगेर के निवर्तमान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को मुंगेर प्रमंडल के 46वें प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. जबकि आयुक्त के सचिव मनोज कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों में से तीन जिलों में वे जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रमंडल के सभी जिलों में चल रहे सरकार के महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं की लगातार समीक्षा की जाएगी. ताकि आम जनता को ससमय योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ मिल सकें. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को उचित मार्गदर्शन के साथ सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किये. मौके पर नव पदस्थापित जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है