शराब मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

प्रखंड थाना पुलिस ने शंभूगंज थाना क्षेत्र निवासी दीपक शाह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 7:45 PM

मुंगेर/टेटियाबंबर. प्रखंड थाना पुलिस ने शंभूगंज थाना क्षेत्र निवासी दीपक शाह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दीपक शाह शराब मामले में फरार चल रहा था. जिसे उसके घर बेला गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

——–

मारपीट में एक महिला जख्मी

मुंगेर/टेटियाबंबर. प्रखंड थाना क्षेत्र के चंपाचक गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें चंपाचक निवासी अजीत कुमार की पत्नी सविता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मामले में घायल ने आवेदन देकर गांव के ही चार युवकों पर आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है