जुबली वेल चौक पर तलवार लेकर युवक ने किया हंगामा

ऑटो को भी तलवार से किया क्षतिग्रस्त

By RANA GAURI SHAN | June 11, 2025 11:52 PM

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के जुबली वेल चौक पर बुधवार की सुबह अचानक एक युवक तलवार लेकर हंगामा करने लगा. इस दौरान एक ऑटो रिक्शा को भी तलवार से बुरी तहर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके कारण जुबली वेल चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. वहां से गुजर रही ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने युवक और ऑटो चालक को हिरासत में लेकर जमालपुर थाने को सौंप दिया. मौके पर पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी आयुष कुमार ने बताया कि ऑटो चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महताब आलम ने लगभग 10 दिन पहले उसे बुरी तरह से पीटा था. इसका बदला लेने वह आया था. वहीं ऑटो चालक महताब आलम ने बताया कि उसका 15 दिन में किसी से विवाद नहीं हुआ है. युवक झूठ बोल रहा है. जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों को निरोधात्मक कार्रवाई के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है