बीती रात आयी तेज आंधी में घर पर पड़े गिरने से दबकर महिला की मौत
सदर अस्पताल लाया गया. जहां विजय मंडल और चारों बच्चों को प्राथमिक उपचार किया गया.
घर के मलबे में दबने से पति सहित चार बच्चे घायल मुंगेर जिले में बीते शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी और बारिश के बीच रामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी सिंहेश्वर टोला में एक खपड़ैल वाले घर पर मोहगनी का पेड़ गिर पड़ा. जिसके मलबे में दबकर घर में सोई महिला की मौत हो गयी. जबकि उसके दिव्यांग पति सहित चारो बच्चे घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला का शव लेकर परिजन घर चले गये. बताया गया कि नौवागढ़ी सिंहेश्वर टोला निवासी मजदूरी करने वाला दिव्यांग विजय मंडल अपने खपड़ैल वाले घर में पत्नी लीला देवी तथा चार बच्चे अंकित कुमार, मुस्कान कुमारी, प्रियांशु कुमार तथा सुधांशु कुमार के साथ सोया था. इसी बीच तेज आंधी में उसके घर के पीछे लगा मोहागनी का पेड़ खपड़ैल घर पर गिर पड़ा. जिससे पूरा घर ढ़ह गया. जिसके मलबे में दबने से लीला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पति विजय मंडल सहित चारो बच्चे भी आंशिक रूप से घायल हो गये. इधर घर गिरने के बाद घायलों के शोर पर आसपास के लोग पहुंचे. जिनके द्वारा सभी को मलबे से निकाला गया. साथ ही सदर अस्पताल लाया गया. जहां विजय मंडल और चारों बच्चों को प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लीला देवी का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर लीला देवी की मौत के बाद उसके बच्चे और पति का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि लीला देवी भी मजदूरी कर अपने दिव्यांग पति की मदद करती थी. इधर महिला की मौत के बाद अब दिव्यांग विजय मंडल को अपने चारों बच्चों के परवरिश की चिंता सताने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
