मुंगेर में बड़े पैमाने पर हो रहा शराब का कारोबार
Advertisement
805 देसी पाउच शराब बरामद
मुंगेर में बड़े पैमाने पर हो रहा शराब का कारोबार एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर सदर अस्पताल रोड से एक कार से 805 पाउच देसी शराब बरामद किया. साथ ही एक कारोबारियों को गिरफ्तार किया. मुंगेर : नगर निकाय चुनाव को लेकर मुंगेर में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार संचालित हो […]
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर सदर अस्पताल रोड से एक कार से 805 पाउच देसी शराब बरामद किया. साथ ही एक कारोबारियों को गिरफ्तार किया.
मुंगेर : नगर निकाय चुनाव को लेकर मुंगेर में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार संचालित हो रहा है. प्रभात खबर ने मंगलवार को इससे संबंधित खबर प्रकाशित की थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने संज्ञान लेते हुए शहरी क्षेत्र के सभी थानों को शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया और मंगलवार की रात ही कोतवाली थाना पुलिस ने सदर अस्पताल रोड में छापामार कर एक एंबेंसडर कार से 805 पाउच देसी शराब बरामद किया.
इस मामले में एक कारोबारी जहां गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक अन्य भागने में सफल रहा.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सदर अस्पताल रोड में जिला स्कूल के समीप एक सफेद रंग के एंबेसडर कार में शराब लेकर आया है तथा उसकी खरीद-बिक्री हो रही है़ जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा छापेमारी की गयी़ जिसके दौरान एंबेसडर कार के डिक्की से 8 बोरे में 805 पाउच 200 एमएल वाली 160 लीटर शराब बरामद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement