9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौड़ी हो गयी सड़क कार्रवाई. अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अतिक्रमणकािरयों द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश को हल्के में लेना भारी पड़ा. मात्र दो घंटे में नगर की तसवीर बदली गयी. हवेली खड़गपुर : अनुमंडल मुख्यालय हवेली खड़गपुर में गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर चलाया गया और देखते ही देखते अतिक्रमित सड़कें खाली हो गयी. इस दौरान सड़क किनारे बना कटरा […]

अतिक्रमणकािरयों द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश को हल्के में लेना भारी पड़ा. मात्र दो घंटे में नगर की तसवीर बदली गयी.

हवेली खड़गपुर : अनुमंडल मुख्यालय हवेली खड़गपुर में गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर चलाया गया और देखते ही देखते अतिक्रमित सड़कें खाली हो गयी. इस दौरान सड़क किनारे बना कटरा मार्केट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन के लोगों ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ विनय कुमार, सीओ पूर्णेंदु वर्मा एवं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद थे.
प्रात: 5 बजे 7 बजे तक चला बुलडोजर
खड़गपुर बाजार में प्रात: 5 बजे ही बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पूरा प्रशासनिक महकमा सड़क पर निकला तो देखते ही देखते मुख्य सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो गयी. लगभग दो घंटे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. छिटपुट विरोध को नजरअंदाज करे तो व्यवसायियों, स्थायी दुकानदारों सहित आम नागरिकों का मौन समर्थन अतिक्रमण हटाओ अभियान को मिला. मात्र दो घंटे में प्रशासनिक कार्रवाई के कारण मुख्यालय की तस्वीर बदल गयी.
इन स्थानों से हटाया गया अतिक्रमण
मुख्य बाजार, लालू एकता पार्क, नया पुल, कठरा मार्केट, नन्दलाल बसु चौक, आंबेडकर चौक, सरकारी बस स्टैंड के चारों ओर, सब्जी-फल बिक्रेताओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के निर्देश को हल्के में लेने वाले दुकानदारों खासकर कर कठरा मार्केट के दुकानदारों को मंहगा पड़ा. दुकान में भरे सामान सहित गुमटी को ढाह कर मणि नदी में गिरा दिया गया. बुधवार को स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी ने माइकिंग कर स्थायी दुकानदारों, सब्जी, फल विक्रेताओं सहित अतिक्रमणकारियों को अस्थायी निर्माण यथा टीन का शेड,
गुमटी, ठेला हटा लेने का निर्देश दिया था. अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में कारवाई करने की बात कही थी. पिछले तीन वर्षों से अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक शिथिलता अतिक्रमणकारियों को निरंकुश बना दिया था. इसी कारण से अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश को दुकानदारों ने हल्के में लिया. गुरुवार को जब उनकी नींद खुली तो अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो चुका था.
सैकड़ों लोग प्रभावित
फुटपाथ पर अपनी दुकान चला कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करनेवाले सैकड़ों परिवार का रोजगार अतिक्रमण हटाने के कारण प्रभावित हो गया है. फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले लोग इसे प्रशासन की दमनात्मक कार्रवाई कह रहे हैं. सड़क किनारे दुकान लगाकर जीवन चलाने वाले रामजी प्रसाद, सुनैना देवी, मनोरमा देवी का कहना है कि प्रशासन ने उसके रोजगार को छीन लिया है. जबकि उसे व्यवसाय के लिए जगह उपलब्ध करायी जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें