शौचालय निर्माण में जमीन की थी लड़ाई
Advertisement
तेल छिड़क कर महिला को जलाया, मामला दर्ज
शौचालय निर्माण में जमीन की थी लड़ाई खगड़िया में इलाज के दौरान हो गयी मौत मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर पंचायत के बिहारी मरर टोला में मुरली यादव की पत्नी को उसके पड़ोसियों ने शनिवार को तेल छिड़क कर आग लगा दी. इलाज के दौरान उसकी मौत खगड़िया अस्पताल में हो गयी. इस […]
खगड़िया में इलाज के दौरान हो गयी मौत
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर पंचायत के बिहारी मरर टोला में मुरली यादव की पत्नी को उसके पड़ोसियों ने शनिवार को तेल छिड़क कर आग लगा दी. इलाज के दौरान उसकी मौत खगड़िया अस्पताल में हो गयी. इस मामले में मुफस्सिल थाना में मृतका के फर्द बयान पर बिट्टू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार, मुरली यादव की पत्नी रंजू देवी घर के समीप ही शौचालय का निर्माण करवा रही थी. तभी उसके पड़ोसियों ने निर्माण कार्य को रोक दिया. महिला ने कहा कि यह सरकारी जमीन है और मैं यहीं पर शौचालय बनाऊंगी. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होते-होते झगड़ा होने लगा. इतने में पड़ासियों ने रंजू के शरीर पर किरासन तेल छिड़कर आग लगा दी. जिसमें वह बुरी तरह जल गयी.
शनिवार को उसे इलाज के लिए खगड़िया अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाज के दौरान ही मृतका ने पड़ोस के बिट्टू कुमार पर आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है. इधर ग्रामीणों की माने तो महिला ने झगड़ा के बाद डराने के नीयत से तेल छिड़क कर आग लगा लिया. लेकिन वह बुरी तरह जल गयी. वैसे पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement