सुनसान पड़ा स्टेशन परिसर.
Advertisement
तीन ट्रेनें हुईं रद्द, दर्जनों चली विलंब से, परेशानी
सुनसान पड़ा स्टेशन परिसर. जमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के अनिश्चित विलंब से चलने का सिलसिला नववर्ष के पहले दिन रविवार को भी जारी रहा. इस बीच अप लाइन की एक तो डाउन लाइन की दो ट्रेनें रद्द रही. वहीं एक ट्रेन को रिशिड्यूल्ड किया गया, तो दर्जनों ट्रेनों का […]
जमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के अनिश्चित विलंब से चलने का सिलसिला नववर्ष के पहले दिन रविवार को भी जारी रहा. इस बीच अप लाइन की एक तो डाउन लाइन की दो ट्रेनें रद्द रही. वहीं एक ट्रेन को रिशिड्यूल्ड किया गया, तो दर्जनों ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ.
तीन ट्रेनें रही रद्द, एक रिशिड्यूल्ड
भागलपुर से चल कर आनंदविहार तक जाने वाली 12367 अप विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस के साथ ही 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस एवं 13120 डाउन दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस रविवार को रद्द किया गया था. वहीं 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस को रिशिड्यूल्ड किया गया.
इस बारे में यहां बताया गया कि मालदा से अपने निर्धारित समय रविवार की संध्या 19:25 बजे के बजाय सोमवार को प्रात: 07:30 बजे रवाना किया जायेगा. इसके अलावा भी ट्रेनें चली विलंब से.
अप रूट की ट्रेनें
14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल : 08:55 बजे : 28 घंटे
13413 अप फरक्का एक्सप्रेस : 00:42 बजे : 10 घंटे
13023 अप हावड़ा गया एक्स. : 05:40 बजे : 02 घंटे
13133 अप सियालदह एक्स. : 08:20 बजे : 02 घंटे
13401 अप इंटरसिटी एक्स. : 06:50 बजे : डेढ़ घंटे
13409 अप मालदा इंटरसिटी : 11:10 बजे : 01 घंटा
13070 अप हावड़ा सुपर एक्स : 07:10 बजे : 01 घंटा
डाउन रूट की ट्रेनें
12368 डाउन विक्रमशिला : 11:02 बजे : 30 घंटे
14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल : 18:15 बजे : 20 घंटे
13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस : 00:55 बजे : 20 घंटें
15647 डाउन गुवाहाटी एलटीटी : 17:22 बजे : 10 घंटे
13430 डाउन मालदा एक्सप्रेस : 17:22 बजे : 09 घंटे लेट से चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement