एक गिरफ्तार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने मुंगेर-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग पर चुआबाग एक ऑटो को पकड़ा. जिस पर दो काटरून विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस सिलसिले में पुलिस ने ऑटो चालक सह अवैध शराब विक्रेता शिवकुंड निवासी दयानंद राय को गिरफ्तार किया.
प्राप्त समाचार के अनुसार कासिम बाजार थानाध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटो पर अवैध शराब लाद कर ले जाया जा रहा है. तत्काल ही दीपक कुमार ने पुलिस बल मुंगेर-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग चुआबाग के समीप वाहन चेकिंग प्रारंभ की. जिसमें ऑटो संख्या बीआर10पीए /1129 की तलाशी ली गयी तो दो काटरून में 93 बोतल 180 एमल का मेकडबल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल ही ऑटो एवं चालक दयानंद राय को गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दयानंद मुंगेर के शराब विक्रेता ओम यादव से शराब लेकर शिवकुंड में बेचने का काम करता है. एसआइ अनिल साह के बयान पर थाने में 17 /14 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें दयानंद एवं ओम यादव को नामजद किया गया है. छापेमारी में एसआइ अनिल साह, रामेश्वर मिश्र सहित पुलिस बल शामिल थे.