9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक व पंचायत सचिव गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर : जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर शनिवार टेटियाबंबर के पंचायत सचिव और मध्य विद्यालय रतैठा-2 के प्रभारी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है.डीएम ने मध्य विद्यालय रतैठा-2 का निरीक्षण किया और उत्प्रेरण केंद्र का भी जायजा लिये. इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. […]

हवेली खड़गपुर : जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर शनिवार टेटियाबंबर के पंचायत सचिव और मध्य विद्यालय रतैठा-2 के प्रभारी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है.डीएम ने मध्य विद्यालय रतैठा-2 का निरीक्षण किया और उत्प्रेरण केंद्र का भी जायजा लिये. इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. निरीक्षण के दौरान उत्प्रेरण केंद्र में नामांकित 100 बच्चों में उपस्थिति पंजी पर 61 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी, जबकि सिर्फ 39 बच्चे मौजूद थे. रोकड़ पंजी की जांच की गई तो रोकड़ बही अक्तूबर 2013 तक ही अपडेट था. इसी के आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को डीएम के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया.

दूसरी ओर टेटिया, नोनाजी और बनहरा पंचायत के पंचायत सचिव महामाया प्रसाद को पूर्व के नाव खरीद मामले में दोषी पाते हुए गिरफ्तार किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में मुंगेर सदर के महुली पंचायत में 3 लाख 71 हजार रुपये में एक नाव खरीदी गयी थी. इसकी वास्तविक कीमत लगभग 54 हजार रुपये है. इस मामले में उन पर गबन का आरोप था. महामाया प्रसाद की निशानदेही पर तारापुर मोड़ स्थित प्रमोद यादव के आवास से सरकारी दस्तावेज, रोकड़ बही, चेक बुक, पासबुक, इंदिरा आवास व पेंशन संबंधी कागजात के साथ साढ़े बाईस हजार रुपये बरामद किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें