9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर में डायरिया का कहर जारी, फिर एक मौत

गुरुवार को 12 वर्षीय साजन कुमार की मौत हवेली खड़गपुर : प्रखंड के खाजेचक गांव में गुरुवार की रात 12 वर्षीय बालक रामदेव मांझी के पुत्र साजन कुमार की डायरिया से मौत हो गयी. खाजेचक में शुक्रवार की सुबह डायरिया फैसले की खबर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हसनैन के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची […]

गुरुवार को 12 वर्षीय साजन कुमार की मौत
हवेली खड़गपुर : प्रखंड के खाजेचक गांव में गुरुवार की रात 12 वर्षीय बालक रामदेव मांझी के पुत्र साजन कुमार की डायरिया से मौत हो गयी. खाजेचक में शुक्रवार की सुबह डायरिया फैसले की खबर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हसनैन के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची और गंभीर रूप से पीड़त अन्य लोगों को खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एलबी गुप्ता ने बताया रामदेव मांझी के पुत्र साजन कुमार की मौत की खबर सुनते ही डॉ हसनैन, डॉ नीरज कुमार, एएनएम सारिका, पूजा व बंदना सहित अन्य कर्मी को भेजा गया. अस्पताल में रोगियों के लिए दवा और इलाज की समुचित व्यवस्था है.
खाजेचक गांव निवासी रामदेव मांझी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि उसके 12 बर्षीय पुत्र साजन कुमार अन्य दिनों की तरह खाना खाकर सोने गया. कुछ ही देर में उसे काफी उल्टी होने लगी.
चिकित्सक के यहाँ ले जाने की सोच रहा था कि साजन ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतक की मां बिलसी देवी और बृद्ध नानी भी बीमार है. घटना को लेकर परिजन में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मौत की खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया. ग्रामीणों ने बताया कि खाजेचक गांव में डायरिया से फिलहाल लगभग डेढ़ दर्जन लोग पीड़ित हैं.
रुक नहीं रहा है डायरिया का प्रकोप
खड़गपुर अनुमण्डल के विभिन्न क्षेत्रो में बरसात के बाद डायरिया का प्रकोप जारी है. अब तक इलाज के अभाव में आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. हर दिन खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न क्षेत्रों से दर्जन भर लोग अस्पताल में भरती हो रहे.
अब तक डायरिया से खाजेचक निवासी अशोक तुर्री की सात वर्षीय पुत्री प्रेमा कुमारी, तिलबरिया निवासी बिनोदी यादव की पत्नी, नगर पंचायत कन्या मध्य विद्यालय निवासी अजय शर्मा के पांच वर्षीय पुत्र ईशान कुमार, भलगुरी निवासी मदन यादव की चार वर्षीय बेटी सीवन कुमारी, खुदिया निवासी शंकर यादव की चार वर्षीय बेटी जूली कुमारी और खाजेचक निवासी रामदेव मांझी क 12 वर्षीय पुत्र साजन कुमार की मौत डायरिया से हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें