सावधान. बाढ़ व बारिश के बाद संक्रमण का खतरा, रोकथाम बेअसर
Advertisement
मलेरिया व डेंगू का बढ़ा प्रकोप
सावधान. बाढ़ व बारिश के बाद संक्रमण का खतरा, रोकथाम बेअसर पिछले चार वर्षों में पाये गये मलेरिया के 2172 मरीज, कालाजार के भी बढ़ रहे हैं मरीज मुंगेर : सावधान! जिले में मलेरिया का आतंक काफी बढ़ गया है़ जिससे बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ यूं तो इसके […]
पिछले चार वर्षों में पाये गये मलेरिया के 2172 मरीज, कालाजार के भी बढ़ रहे हैं मरीज
मुंगेर : सावधान! जिले में मलेरिया का आतंक काफी बढ़ गया है़ जिससे बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ यूं तो इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक साल छिड़काव सहित अन्य गतिविधियों पर लाखों खर्च किये जाते रहे हैं, किंतु यह रोकथाम बेअसर साबित हो रहा है. लोग लगातार न सिर्फ मलेरिया बल्कि कालाजार व डेंगू की बीमारी से ग्रसित हो रहे. हालांकि इस साल डेंगू के एक भी मरीज सामने नहीं आये हैं, किंतु इस साल अबतक मलेरिया के 544 मरीज पाये गये हैं. वहीं 2013 से अबतक मलेरिया के 2172, कालाजार के 181 तथा डेंगू के 49 रोगी पाये गये हैं.
बाढ़ व बारिश से बढ़ा संक्रमण का खतरा
पिछले दिनों आयी बाढ़ व बारिश के वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है़ जिसके कारण मलेरिया, कालाजार व डेंगू जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारियों के बढ़ने की संभावना काफी प्रबल हो चुकी है़ ऐसी हालत में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ घरों के आस- पड़ोस गड्ढ़ों में अधिक दिनों तक जल जमाव की स्थिति में मलेरिया, कालाजार व डेंगू जैसी बीमारियों को फैलाने वाला मच्छर काफी तेजी से पनपने लगता है़
सावधान रहने की जरूरत
मलेरिया, कालाजार व डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए इन दिनों लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है़ ऐसे में पूरे बदन के कपड़े पहनने के साथ- साथ सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करना बेहद जरूरी है़ घरों के आसपास बने जल जमाव वाले स्थानों को मिट्टी से पाट दें या जमे हुए जल पर मिट्टी का तेल या डीजल डालें. नालियों की साफ- सफाई करते रहें, ताकि पानी का बहाव निरंतर बना रहे़
कहते हैं मलेरिया इंस्पेक्टर
मलेरिया इंस्पेक्टर संजय विश्वकर्मा ने बताया कि मच्छरों से फैलने वाले बीमारियों को लेकर पूर्व से चिन्हित प्रखंडों में छिड़काव का कार्य आरंभ कर दिया गया है़
मलेरिया प्रभावित प्रखंड
सदर मुंगेर, धरहरा, बरियारपुर, जमालपुर, हवेली खड़गपुर तथा टेटियाबंबर .
कालाजार प्रभावित प्रखंड
धरहरा तथा हवेली खड़गपुर प्रखंड
डेंगू से प्रभावित प्रखंड
सदर मुंगेर, धरहरा, बरियारपुर, तारापुर, हवेली खड़गपुर व असरगंज डेंगू से प्रभावित .
पिछले तीन साल में मरीजों की संख्या
वर्ष मलेरिया कालाजार डेंगू
2013 408 92 24
2014 263 43 0
2015 957 22 25
2016 की संख्या
माह मलेरिया कालाजार
जनवरी 0 0
फरवरी 8 1
मार्च 17 2
अप्रैल 15 2
मई 17 4
जून 37 7
जुलाई 263 4
अगस्त 187 4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement