बोर्ड की बैठक. मुंगेर नगर िनगम बोर्ड ने श्मशान घाट की बंदोबस्ती का लिया िनर्णय, बढ़ेंगी सुविधाएं
Advertisement
अब मुर्दों पर भी टैक्स लगायेगा नगर िनगम
बोर्ड की बैठक. मुंगेर नगर िनगम बोर्ड ने श्मशान घाट की बंदोबस्ती का लिया िनर्णय, बढ़ेंगी सुविधाएं अबतक श्मशान घाट पूरी तरह खुले रूप से संचालित होता रहा है और शव का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों से श्मशान अधिपति मुखाग्नि के नाम पर राशि वसूलते रहे हैं. मुंगेर : नगर निगम मुंगेर अब […]
अबतक श्मशान घाट पूरी तरह खुले रूप से संचालित होता रहा है और शव का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों से श्मशान अधिपति मुखाग्नि के नाम पर राशि वसूलते रहे हैं.
मुंगेर : नगर निगम मुंगेर अब मुरदों से भी टैक्स वसूलेगी. इसके लिए निगम मुंगेर के लाल दरवाजा स्थित श्मशान घाट की बंदोबस्ती की जायेगी और वहां शव का दाह संस्कार करने आने वाले परिजनों से निर्धारित शुल्क लिया जायेगा. इसके लिए बजायफ्ता उन्हें रशीद भी उपलब्ध करायी जायेगी. यह निर्णय बुधवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में ली गयी. बैठक की अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की. जबकि मौके पर उपमेयर बेबी चंकी व नगर आयुक्त एसके पाठक के साथ ही वार्ड पार्षद मौजूद थे.
घाट पर बढ़ेगी सुिवधाएं
नगर निगम श्मशान घाट की बंदोबस्ती करेगी. अबतक श्मशान घाट पूरी तरह खुले रूप से संचालित होता रहा है और शव का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों से श्मशान अधिपति मुखाग्नि के नाम पर राशि वसूलते रहे हैं, लेकिन अब नगर निगम द्वारा श्मशान घाट की बंदोबस्ती कर जहां सुविधा का विस्तार किया जायेगा. वहीं शव का अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों से निर्धारित राशि वसूलेगी.
बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद रामानंद यादव ने श्मशान घाट की साफ-सफाई एवं शेड नहीं रहने के कारण अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी का मामला उठाया. पार्षदों ने कहा कि घाट पर गरीब व अमीर के साथ श्मशान अधिपति मनमानी राशि वसूलते हैं. इसका समर्थन वार्ड पार्षद मंटू पांडेय, मो. शाकिर सहित अन्य ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि वहां शेड, शौचालय सहित अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी और इसका डाक कर नयी व्यवस्था कायम होगी.
कूड़ा उठाव में नहीं चलेगी मनमानी : एनजीओ द्वारा कूड़ा उठाव एवं डोर टू डोर कचरा संग्रह में की जा रही धांधली को रोकने के लिए वाहन में जीपीएस लगाने का निर्णय लिया गया. ताकि वाहन रोजाना कितना कूड़ा संग्रह करता है और टीपर के माध्यम से निगम क्षेत्रों में कचरा संग्रह किया जाता है
या नहीं इसका सही मूल्यांकन हो सके. साथ ही कर्मी भी कार्यालय समय पर आये इसके लिए बायोमिटरिक मशीन के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर सके. साथ ही पार्षद गोविंद मंडल ने टीपर द्वारा कूड़ा संग्रह में राशि वसूली की बात कही. उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाव में कार्यरत एनजीओ द्वारा सभी वार्ड से कूड़ा भी नहीं उठाया जाता है और निगम द्वारा लाखों रुपये भुगतान किया जा रहा है.
शौचालय आवंटन में भेदभाव का आरोप : वार्ड पार्षद इशरत परवीन, मो. जाहिद ने कहा कि शौचालय निर्माण में भेदभाव बरता जा रहा है. किसी वार्ड में 20 तो किसी में 10 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी. पार्षदों ने कहा कि सभी वार्ड को बराबर-बराबर आवंटन दिया जाय अन्यथा नहीं दिया जाय. साथ ही वार्ड 42 में एक भी शौचालय स्वीकृत नहीं किया गया. जिस पर सिटी मैनेजर ने कहा कि ऑनलाइन अपलोड करने के बाद ही स्वीकृति दी जाती है. जिसके कारण विलंब हो रहा है.
पेयजल के नाम पर खानापूिर्त
पार्षद फैसल अहमद रूमी ने कहा कि जिंदल कंपनी बिना वर्क प्लानिंग का ही काम कर रही है. शहर के 21 वार्ड का ही डीपीआर तैयार किया गया और शेष वार्ड में पुराने जमाने से बिछे पाइप को बता कर अन्य वार्डों को छोड़ दिया गया. जो योजना 28 करोड़ की थी वह 56 करोड़ तक पहुंच गयी. बावजूद आजतक हर घर लोगों को जल नसीब नहीं हो पाया. उन्होंने जलकल उपाधीक्षक दिनेश शर्मा पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और उसे हटाने की मांग की. जिस पर नगर आयुक्त ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने की बात कही. अन्यथा उसे हटाने की बात कही.
नगर भवन के समीप बनेगा पार्किंग जोन
निगम बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर भवन के पूर्वी क्षेत्र के बड़े नाले के ऊपर स्लैब डाल कर वहां पार्किंग जोन बनाया जायेगा. ताकि बाजार में आने वाले लोग वहां अपने वाहनों का पार्किंग कर पाये. इसके लिए डाक के माध्यम से निगम वाहन शुल्क के रूप में राशि वसूलेगी. बैठक में पार्षद तूफानी राउत, रवीश चंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, सुनील राय, मो. जाहिद, नीलू सिंह, सोनी अमजद, सोनी कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement