मुंगेर : वर्षों बाद मुंगेर एक बार फिर रेल सेवा से जुड़ने जा रहा है. 31 मार्च तक मुंगेर-जमालपुर के बीच जहां रेल सेवा प्रारंभ हो जायेगी. वहीं जून तक मुंगेर से खगडि़या व बेगूसराय के बीच भी ट्रेनों का परिचालन आरंभ होगा.
मुंगेर-जमालपुर रेल लाइन का निरीक्षण 16 एवं 17 मार्च को रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा किया जायेगा और इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन का मार्ग खुल जायेगा. यूं तो मुंगेर-जमालपुर के बीच रेल पटरी का कार्य पूर्ण हो चुका है और गंगा पुल तक ट्रायल इंजन भी दौड़ चुकी है. मुंगेर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है और युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा. मालदह के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अरगल ने बताया कि रेल लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है
और रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद नयी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. मुंगेर स्टेशन में प्लेटफॉर्म निर्माण से लेकर सिग्नल लगाने व इलेक्ट्रिक का कार्य संपादित किया जा रहा है. कार्य कर रहे एजेंसी का दावा है कि मार्च में कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा.
नहीं बन पाया अब तक नाला . रेलवे गुमटी नंबर दो से पूरबसराय तक नाला का निर्माण किया जाना है जो काफी महत्वपूर्ण है. नाला बनाने का टेंडर भी हो गया और कार्य करने के लिए एजेंसी को स्वीकृति भी दे दी गयी है. लेकिन कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है.
तोड़ना पड़ा 40 फिट प्लेटफार्म . इंजीनियर की लापरवाही के कारण मुंगेर नवनिर्मित स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो का 40 फिट दीवार को तोड़ दिया गया है. बताया जाता है कि प्लेटफॉर्म का कार्य पूरा होने के बाद पूरबसराय में ब्रिज का निर्माण कराया गया. ट्रायल इंजन जब प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो ट्रेन की बोगी प्लेटफॉर्म के दीवार से सटने लगा. जिसके बाद अधिकारियों ने दीवार को तुड़वा दिया. अब नये सिरे से दीवार का निर्माण कराया जा रहा है.
यात्रियों के लिए बना अंडरब्रिज .
नवनिर्मित मुंगेर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होगा. यहां यात्रियों के आने-जाने के लिए अंडर ब्रिज बनाये गये हैं. जिसके माध्यम से ही यात्री एक प्लेटफॉर्म से ही दूसरे प्लेटफॉर्म पर ही आ-जा सकेंगे.
कहते हैं डीआरएम . मालदह के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अरगल ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. मुंगेर स्टेशन में इंटर लॉकिंग का काम किया जाना है. जिसमें 15 दिन लगने की संभावना है. सब कुछ ठीकठाक रहा तो इस माह के अंत तक रेल सेवा प्रारंभ हो जायेगी.