19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैट प्रक्रिया सबसे सरल टैक्स प्रक्रिया : विपिन

वैट प्रक्रिया सबसे सरल टैक्स प्रक्रिया : विपिन फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : संबोधित करते एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिनिधि : मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक सोमवार को आइएम हॉल में आयोजित की गयी. जिसमें वाणिज्यकर उपायुक्त विपिन कुमार सिंह ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष […]

वैट प्रक्रिया सबसे सरल टैक्स प्रक्रिया : विपिन फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : संबोधित करते एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिनिधि : मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक सोमवार को आइएम हॉल में आयोजित की गयी. जिसमें वाणिज्यकर उपायुक्त विपिन कुमार सिंह ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन ने की. ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने बारी-बारी से एमआरपी एवं वैट पर अपनी राय रखी. साथ ही टैक्स अदायगी में होने वाली समस्याओं को रखा और जागरूक करने की बात कही. वाणिज्यकर आयुक्त विपिन कुमार ने कहा कि वैट प्रक्रिया सबसे सरल टैक्स प्रक्रिया है जो दवा व्यवसायी वैट नंबर नहीं लिये हैं. वे 31 जनवरी तक वैट नंबर विभाग से प्राप्त कर ले. 40 लाख तक की बिक्री करने वाले दवा व्यापारी 10 हजार कैंपेनिंग टैक्स के रुप में विभाग में जमा कर दे और आराम से व्यापार करे. जिन व्यवसायियों का निबंधन विभाग द्वारा निलंबित कर दिया अथवा पुराना निबंधन पुनर्जीवित करना चाहते हैं वे आवेदन कर नियमानुसार प्रतिभूति जमा करते तो आवेदन पर विचार कर निबंधन को पुनर्जीवित किया जायेगा. मौके पर एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार बॉबी, दीपक जालान, अमरनाथ प्रसाद ललन, पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें