मुंगेर : भारतीय किसान संघ शाखा मुंगेर के बैनर तले सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने की. धरना के उपरांत अंचलाधिकारी को 9 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा गया. कृषि वैज्ञानिक डॉ कपिलदेव यादव ने कहा कि आज किसानों के समक्ष समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. किसानों के लिए अब कृषि घाटे का सौदा साबित हो रहा है.
यहीं कारण है कि किसान आत्महत्या तक करने लगे है. सरकार और पूंजीपतियों को यह पता होना चाहिए कि किसान ही है जो हमे हर हालात से जूझते हुए भी अन्न उत्पन्न कर पेट भरने का काम कर रहे है. किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार अगर नहीं सजग हुई तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा.
सीओ से सौंपे ज्ञापन में अंचल कर्मचारी को अपने हल्का में जाकर जमीन का लगान एवं दाखिल खारिज का कार्य संपन्न कराने, मुंगेर अंचल को सुखाग्रस्त घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा देने, कलारामपुर मौजा के चौड़ क्षेत्र से पानी निकासी की व्यवस्था करने, कृषि विज्ञान केंद्र में व्यावहारिक कृषक प्रशिक्षण की सुविधा बहाल करने, मुंगेर गौशाला समिति में संघ के एक प्रतिनिधि को शामिल कर, मिट्टी जांच व हेल्थ कार्ड बनने, गंगा द्वारा दियारा का कटाव रोकने, समय पर बीज-खाद उपलब्ध कराने, बैंक से ऋण मिलने में हो रही कठिनाई को दूर करने की मांग शामिल है.
मौके पर हरिलाल दास, शिवनारायण यादव, अंबिका राम, लक्ष्मीकांत चौधरी, विजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, सुवेश्वर महतो सहित अन्य मौजूद थे.