नववर्ष के जश्न में डूबा शहर, तैयार है पिकनिक स्पॉट फोटो संख्या : 4-8फोटो कैप्सन : 4. कंपनी गार्डन में झूला का आनंद लेते बच्चे, 5. राजेंद्र उद्यान में खेलते बच्चे, 6. कंपनी गार्डन, 7. भीमबांध, 8. खड़गपुर झील प्रतिनिधि, मुंगेर नववर्ष के जश्न में पूरा शहर डूब चुका है. लोग एक दूसरे को नववर्ष का बधाई दे रहे और नये साल में सुख समृद्धि की कामना कर रहे. नये साल के स्वागत के लिए होटलों व क्लबों में विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं नववर्ष पर जश्न के लिए भी युवाओं एवं महिलाओं ने विशेष तैयारी कर रखी है. कोई गर्म जल के कुंड ऋषिकुंड जाने की तैयारी में हैं तो कोई प्रकृति के गोद में स्थित मनोरम स्थल भीमबांध. इसके साथ ही गुरुवार से ही मुंगेर के जयप्रकाश उद्यान व कंपनी गार्डन में बच्चों का जश्न प्रारंभ हो चुका है. कंपनी गार्डन : मुंगेर के ऐतिहासिक किला में स्थित कंपनी गार्डन शहरवासियों की पहली पसंद है. साथ ही शहर के सबसे नजदीक का पिकनिक स्पॉट है. खासकर यहां युवती व महिलाएं भी पिकनिक मनाने या घूमने जाती हैं. शहर में स्थित यह स्थल बच्चों को भी आकर्षित करता रहा है. क्योंकि यहां बच्चों के खेलने व घूमने की पुरी व्यवस्था है. पीर पहाड़ : मुंगेर शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित पीर पहाड़ एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है. इस रमणीक स्थान पर जाकर लोग काफी आनंदित होते हैं. पीर पहाड़ के उपर की टील्हे पर चढ़ कर लोग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का अवलोकन करते हैं और यह स्थल इस क्षेत्र का पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है. ॠषिकुंड : खड़गपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाला ॠषिकुंड यूं तो एक बड़ा पर्यटक स्थल है और बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं. सर्दी के समय लोगों की भीड़ लगी रहती है. नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं और प्रकृति के अदभुत नजारों के बीच गर्म जल के कुंड में डुबकी लगाते हैं. यह स्थल मुंगेर मुख्यालय से 16 किलोमीटर पर स्थित है. काली पहाड़ : लौह नगरी जमालपुर स्थित काली पहाड़ न सिर्फ अपनी प्रकृति छटाओं के लिए प्रसिद्ध है. बल्कि यह एक बड़ा पिकनिक स्पॉट भी रहा है. प्रत्येक वर्ष नववर्ष पर यहां हजारों की संख्या में लोग जाकर पिकनिक मनाते हैं. जमालपुर शहर के पूर्वी भाग में स्थित यह पहाड़ विंध पर्वत की श्रृंखला है और यहां यमला काली की एक प्रसिद्ध मंदिर भी है. जहां लोग आध्यात्मिक रूप से पूजा-अर्चना करते हैं. भीमबांध : खड़गपुर का भीमबांध न सिफर्फ मुंगेर बल्कि राज्य स्तर का एक महत्वपूर्ण पर्यटन केेंद्र रहा है. पहाड़ के अंदर से निकलने वाली गर्म जल का झरना सर्दी के मौसम में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. यह शहर पूर्वोत्तर बिहार का प्रमुख पिकनिक स्पॉट रहा है. नववर्ष के मौके पर यहां लोगों की भीड़ लगने लगी है. खड़गपुर झील : खड़गपुर मुख्यालय से तीन किलोमीटर पर स्थित खड़गपुर झील इस क्षेत्र का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रहा है. बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच कर पिकनिक मनाते हैं और आनंदित होते हैं. खासकर नववर्ष, मकर सक्रांति पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. जो प्रकृति के गोद में बैठ कर पिकनिक मनाते हैं. साथ ही प्रकृति का आनंद भी लेते.
BREAKING NEWS
नववर्ष के जश्न में डूबा शहर, तैयार है पिकनिक स्पॉट
नववर्ष के जश्न में डूबा शहर, तैयार है पिकनिक स्पॉट फोटो संख्या : 4-8फोटो कैप्सन : 4. कंपनी गार्डन में झूला का आनंद लेते बच्चे, 5. राजेंद्र उद्यान में खेलते बच्चे, 6. कंपनी गार्डन, 7. भीमबांध, 8. खड़गपुर झील प्रतिनिधि, मुंगेर नववर्ष के जश्न में पूरा शहर डूब चुका है. लोग एक दूसरे को नववर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement