23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के सभा कक्ष में आयोजित हुई दिसंबर महीने की साधारण बोर्ड की बैठक

सब्जी मंडी में बनेगा आधुनिक मॉल बैठक में 10 मामलों पर चर्चा कर इन्हें सर्वसम्मति से किया गया पारित जमालपुर : नगर परिषद के सभा कक्ष में मंगलवार को दिसंबर महीने के लिए बोर्ड की साधारण बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी ने की. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल बैठक में उपस्थित […]

सब्जी मंडी में बनेगा आधुनिक मॉल

बैठक में 10 मामलों पर चर्चा कर इन्हें सर्वसम्मति से किया गया पारित
जमालपुर : नगर परिषद के सभा कक्ष में मंगलवार को दिसंबर महीने के लिए बोर्ड की साधारण बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी ने की. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल बैठक में उपस्थित थे. बैठक में दस मामलों पर चर्चा कर उन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सदर बाजार सब्जी मंडी में पार्किंग सुविधा युक्त आधुनिक मॉल का निर्माण होगा. जिसका डीपीआर तैयार किया जायेगा. सर्व सम्मति से इसे पारित कर दिया गया. हालांकि पार्षद मो जुम्मन ने इसका विरोध किया. इस बीच सनम कुमार ने कहा कि वार्ड संख्या 34 में डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने नगर परिषद की जमीन पड़ी हुई है जिस पर स्टॉल बनाया जा सकता है. उस जमीन को चिह्नित कर उसकी मापी कराने पर सहमति बनी.
इस बीच बोर्ड ने विभिन्न योजनाओं के लिए दो महीने के अवधि विस्तार, बड़े नाले को चिह्नित कर उसकी सफाई तथा जीर्णोद्धार करने, नगर परिषद कार्यालय के रंग रोगन तथा मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण को भी बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. नप में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सफाई मशीन सहित अन्य उपयोगी सामग्रियों की खरीद करने, नगर परिषद द्वारा सिटीजन चार्टर को अपनाने एवं सेवा स्तर मानकों के कार्यान्वयन के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया.
साथ ही नप कर्मियों को छठा वेतन देने, सफाई कर्मियों को साबुन देने, कार्यपालक पदाधिकारी के लिए वाहन की खरीद करने, नप में चार्टर एकाउंटेंट की नियुक्ति करने एवं प्रत्येक वार्ड में दस-दस एलइडी लाइट लगाने को स्वीकृति मिली. साथ ही ग्रीष्म काल के समय पेयजल की किल्लत को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में पांच से दस चापाकल लगाने पर भी सहमति बनी. मौके पर लगभग ढाई दर्जन वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें