9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, पूजन सामग्री से पटा बाजार

मुंगेर : आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. वहीं इस पर्व को लेकर बाजार फलों व अन्य पूजन सामग्री से पूरी तरह पट चुकी है. शहर की अधिकांश सड़कें भी हाट का रूप ले चुकी है. जिससे हो कर वाहनों के चलने पर मानों प्रतिबंध लग […]

मुंगेर : आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. वहीं इस पर्व को लेकर बाजार फलों व अन्य पूजन सामग्री से पूरी तरह पट चुकी है. शहर की अधिकांश सड़कें भी हाट का रूप ले चुकी है. जिससे हो कर वाहनों के चलने पर मानों प्रतिबंध लग गया हो. जिसके कारण शहर का कई मार्ग दिन भर जाम की भेंट चढ़ती रही.

फलों व पूजन सामग्री से पटा बाजारछठ व्रतियों ने रविवार को कद्दू की सब्जी, चना का दाल व चावल का भोग लगाया तथा अपने परिजनों व सगे- संबंधियों में भी कद्दू- भात का प्रसाद वितरित किया. दोपहर बाद से बाजार में फल व पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इंदिरा गांधी चौक से बाटा चौक, एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय,

पंडित दीनदयाल चौक से बेकापुर तक तथा गोला रोड फलों व पूजन सामग्री के स्टॉलनुमा दुकानों से पट गया है. दिन भर बनी रही जाम की स्थितिछठ पर्व को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ जाने से शहर की अधिकांश सड़कें जाम की भेंट चढ़ गयी. पूरब सराय में दिलीप धर्मशाला के समीप इस कदर जाम लगी कि दर्जनों वाहन लगभग 45 मिनट तक फंसे रहे.

वहीं इंदिरा गांधी चौक के समीप केले, सेव व संतरा की थोक खरीदारी के कारण खरीदारों व उनके ठेलों के सड़क पर लगे रहइने के कारण दोपहर बाद तक वाहन चालकों को आवाजाही में भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय तक तो फल व पूजन सामग्री विक्रेताओं ने मानों वाहनों की नो इंट्री ही लगा दी हो.

चार पहिया वाहन तो दूर की बात दो पहिया वाहनों को भी इस मार्ग में प्रवेश करना मुश्किल सा हो गया है.फल व पूजन सामग्रियों का दरफल/ पूजन सामग्री कीमतसेव 50- 70 रुपये/ किलोनारंगी 30- 40 रुपये/ किलोकेला 30- 40 रुपये/ दर्जननारियल 60- 80 रुपये/ दर्जनअनार 140- 160 रुपये/ किलो ईख 30- 40 रुपये/ जोड़ासूथनी 50- 60 रुपये/ किलोशकरकंद 60- 70 रुपये/ किलोपनियाला 300- 400 रुपये/ किलोसिंघाड़ा पानी फल 60- 80 रुपये/ किलोअमरूद 60- 100 रुपये/ किलोमेवा 300- 400 रुपये/ किलोसूप 60- 100 रुपये/ जोड़ाडलिया 60- 140 रुपये/ पीस बद्धी 20- 50 रुपये/ दर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें