पीएम मोदी के सहारे लगेगी एनडीए की नैया पार प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के तीन दिन पूर्व गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पर सभी की निगाहें टिकी है. राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह ही मुंगेर प्रमंडल के इन तीनों जिलों में मतदाता दो ही धारा में दिख रहे हैं. एक एनडीए की ओर तो दूसरा महागठबंधन के पक्ष में. नेता भले ही जात-पात की बात कह कर मतदाता को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे लेकिन मतदाता विकास, रोजगार की ओर मुखातिब है. इस चुनाव में जातीय गोलबंदी ध्वस्त होती जा रही और परिणाम अप्रत्याशित हो सकती है. मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर सीट पर वर्तमान में जनता दल यू का कब्जा है. गठबंधन की राजनीति के कारण इस बार मुंगेर सीट पर जदयू प्रत्याशी का टिकट कट गया और यहां से राजद के प्रत्याशी विजय कुमार विजय चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि तारापुर सीट पर विधायक नीता चौधरी के पति डॉ मेवालाल चौधरी मैदान में हैं. पूर्व में एनडीए गठबंधन में जदयू के रहने के कारण इस जिले के एक भी सीट पर भाजपा की दावेदारी नहीं रही और भाजपा हासिये पर चली गयी थी. 15 वर्ष बाद मिला भाजपा को मौका गठबंधन की राजनीति का प्रतिफल रहा कि भाजपा के कार्यकर्ता संगठनात्मक रूप से मजबूत होने के बावजूद चुनावी राजनीति से बाहर रहे. 15 वर्षों बाद मुंगेर सीट से भाजपा को चुनाव लड़ने का मौका मिला है. वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से पार्टी ने प्रो अजफर शमशी को अपना उम्मीदवार बनाया था. किंतु वे काफी कम मतों से पराजित हो गये. इसके बाद लगातार यह सीट जदयू के खाते में ही रहा. इस बार पार्टी ने मुंगेर से युवा कार्यकर्ता प्रणव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. जमालपुर व तारापुर से गठबंधन के उम्मीदवार मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं. तारापुर सीट से जहां हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के शकुनी चौधरी मैदान में हैं तो जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के हिमांशु कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वे पहली बार चुनावी राजनीति में उतरे हैं. पेशे से इंजीनियर हिमांशु कुमार पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में उतरे और मुंगेर जिले में एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी का कमान संभाले थे. पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान वे लगातार लोगों के संपर्क में रहे और इस बार आमने-सामने की लड़ाई में खड़े हैं. दूसरी ओर शकुनी चौधरी राजनीति के माहिर खिलाड़ी रहे हैं. 25 वर्षों तक विभिन्न पार्टियों के टिकट से वे तारापुर के विधायक रहे. इस दौरान 1998 के उपचुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी पार्वती देवी को भी विधायक बनाया था. लखीसराय व सूर्यगढ़ा में भाजपा का कब्जा मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र लखीसराय व सूर्यगढ़ा में वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. सूर्यगढ़ा से प्रेमरंजन पटेल व लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा विधायक हैं. इन दोनों सीटों पर भी मुकाबला आमने-सामने का है. पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा लखीसराय में ही तय की गयी थी. किंतु बाद में उसे मुंगेर कर दिया गया. ताकि इन दोनों जिलों के अतिरिक्त जमुई जिले के चारों विधानसभा जमुई, झाझा, चकाई एवं सिकंदरा के मतदाताओं को एक सूत्र में बांधा जाय. मोदी के सहारे एनडीए की नैया पूर्व बिहार के इस क्षेत्र में मोदी के सहारे ही एनडीए की नैया पार लगेगी. इसलिए संगठन ने काफी सोच-समझ कर मुंगेर की सभा तय की है. ताकि प्रधानमंत्री के आकर्षक व्यक्तित्व से इस क्षेत्र के सभी सीटों पर एनडीए अपना कब्जा कायम कर सके.
BREAKING NEWS
पीएम मोदी के सहारे लगेगी एनडीए की नैया पार
पीएम मोदी के सहारे लगेगी एनडीए की नैया पार प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के तीन दिन पूर्व गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पर सभी की निगाहें टिकी है. राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह ही मुंगेर प्रमंडल के इन तीनों जिलों में मतदाता दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement