23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से किसान हुए खुश, शहरवासियों की बढ़ी परेशानी

अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना प्रतिनिधि , मुंगेरपिछले 36 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. सोमवार को हुई बारिश की मात्रा 30 एमएम दर्ज की गयी.धान […]

अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना प्रतिनिधि , मुंगेरपिछले 36 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. सोमवार को हुई बारिश की मात्रा 30 एमएम दर्ज की गयी.धान रोपाई की तैयारी में जुटे किसानरविवार की देर रात से लगातार हो रही बारिश से अब कुछ दिनों के लिए खेतों में फसलों के सिंचाई की समस्या ही खत्म हो गयी है. जिन किसानों के खेत में धान का बिचड़ा तैयार हो गया है. वैसे किसान किसान अब धान रोपाई की तैयारी में लग गये हैं. खेतों में मेढ़ बना कर वर्षा के पानी को इकट्ठा किया जा रहा है. जिससे कि रोपाई के समय खेत को अच्छी तरह तैयार किया जा सके. वहीं जो बिचड़ा अभी छोटा है. उसमें एक अच्छी सिंचाई हो गयी. इस सिंचाई से बिचड़े का विकास अब तीव्र गति से होगा. अगले चार दिनों तक होगी बारिशकृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश के तरह ही मंगलवार को भी बारिश होने की संभावनाएं जतायी जा रही है. किंतु अगले पांच दिनों में बारिश की रफ्तार धीरे- धीरे घटती चली जायेगी.अगले पांच दिनों का वर्षापाततिथि वर्षापात 7 जुलाई 27 एमएम 8 जुलाई 10 एमएम9 जुलाई 8 एमएम10 जुलाई 6 एमएम11 जुलाई 0 एमएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें