शव निकालने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मुंगेर: मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर सिंधिया महमदा गांव के समीप गुरुवार को जिउतिया पर्व को लेकर गंगा स्नान करने गयी एक बच्ची सहित चार महिलाएं नदी में डूब गयी. मरने वालों में सभी एक ही परिवार के हैं. घटना के बाद जहां गांव में कोहराम मच गया. वहीं शव निकालने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम रखा.
प्राप्त समाचार के अनुसार सिंधिया गांव निवासी सुबोध यादव की पत्नी 36 वर्षीय मीरा देवी, उसकी विवाहिता 18 वर्षीय पुत्री पूजा देवी, सात वर्षीय पुत्री आरती कुमारी एवं गोतनी ब्रrादेव यादव की पत्नी 35 वर्षीय रेखा देवी जिउतिया पर्व को लेकर गंगा स्नान करने गयी. गंगा में सभी नहा रहे थे. तभी आरती डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए पहले मीरा देवी बढ़ी. उसी के पीठ पर ही पूजा व रेखा भी बचाने के गहरे पानी में चली गयी. फलत: चारों गंगा के गर्भ में ही जल समाधि ले ली. उस दौरान कुछ और लोगों ने भी इनलोगों को बचाने का प्रयास किया. किंतु प्रयास सफल नहीं हुआ. इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ गंगा तट पर उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने शव की खोज एवं गंगा से उसे निकालने की मांग को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. बाद में एनडीआरएफ की टीम मुंगेर से घटना स्थल पर पहुंची और गंगा नदी में शव की खोज प्रारंभ कर दी. किंतु देर शाम तक एक भी शव बाहर नहीं निकाला जा सका.