9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा के नक्सल क्षेत्र का एसपी ने लिया जायजा

हड़ताल से बाहर रह रहे पांच सैप जवान करैली में प्रतिनियुक्त फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : जायजा लेते एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, धरहरा सैप जवानों के हड़ताल से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा गुरुवार की शाम नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के करैली, सराधी, कुमारपुर के पुलिस पिकेट का […]

हड़ताल से बाहर रह रहे पांच सैप जवान करैली में प्रतिनियुक्त फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : जायजा लेते एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, धरहरा सैप जवानों के हड़ताल से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा गुरुवार की शाम नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के करैली, सराधी, कुमारपुर के पुलिस पिकेट का जहां निरीक्षण किया. वहीं लड़ैयाटांड ओपी पहुंच कर पूरे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने तत्काल ही हड़ताल से बाहर पांच सैप जवानों को करैली तथा 18 एसटीएफ के जवानों को सराधी पुलिस पिकेट में तैनात करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक जब करैली पहुंचे तो उन्होंने बताया गया कि यहां एलएमजी व अत्याधुनिक हथियार चलाने वाले निपुण पुलिस बल नहीं हैं जो आपात स्थिति में माओवादियों से मुकाबला कर सके. उन्होंने तत्काल ही हड़ताल से बाहर पांच सैप के जवानों को करैली में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि सैप जवानों के हड़ताल के कारण सैप ने अपना हथियार मुंगेर पुलिस लाइन में समर्पित कर दिया. जिसके कारण पीटीएस के नये जवानों को करैली पुलिस पिकेट पर तैनात कर दिया गया जो अत्याधुनिक हथियार चलाने में पूरी तरह निपुण नहीं हैं. पुलिस अधीक्षक सराधी व कुमारपुर पुलिस पिकेट का भी जायजा लिया और सराधी में 18 एसटीएफ के जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुमारपुर पुलिस पिकेट पर हड़ताली सैप जवानों द्वारा वायरलेस सेट ले जाने पर एसपी ने नाराजगी जतायी. एसपी ने कहा कि सैप जवानों के हड़ताल से कुछ असुविधा हुई है. लेकिन अब सभी जगह प्रशिक्षित जवान तैनात कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें