प्रतिनिधि , तारापुर जड़, जोरू, जमीन ऐसी चीज होती है जो अपनों से अपनों को दूर कर देती है. जिसका जीता जागता उदाहरण है तारापुर प्रखंड के मधुरा गांव के चार भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद. जिसमें छह माह के अंदर दो बच्चों को अपनी जान गबानी पड़ी. जबकि कइयों को जेल की हवा भी खानी पड़ रही है. मधुरा गांव निवासी कामदेव यादव, रणजीत यादव, राजेश यादव एवं राजबल्लभ यादव चारों सहोदर भाई है. बचपन में साथ-साथ खेले और बढ़े. लेकिन जैसे ही समझदारी हुई और शादियां हुई तो भाइयों के विचार आपस में मेल नहीं खाने लगे. जिसके कारण जमीन व मकान का बंटवारा भी हो गया. लेकिन विवाद थमा नहीं है. बताया जाता है कि जब चार माह पूर्व राजेश यादव की 3 वर्षीय पुत्री की लाश कुएं से बरामद हुई थी तो उसके बाद तनाव काफी बढ़ गया. इस मामले में राजेश ने अपने भाई कामदेव यादव, रणजीत यादव के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने कामदेव व रणजीत को पकड़ कर जेल भी भेज दिया. जिसके बाद इन चारों के परिवारों में कटुता और अधिक बढ़ गयी. मंगलवार की रात जेल में बंद रणजीत यादव का 12 वर्षीय पुत्र सन्नी देवल को छत से फेंक कर हत्या कर दी गयी. जिसमें मृतक की बहन ब्यूटी ने राजबल्लभ सहित कइयों को अभियुक्त बनाया है. अब तक दो बच्चों की हत्या इस जमीनी विवाद में हो चुकी है. जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि बच्चे ने क्या बिगाड़ा है जो जमीनी विवाद में उनकी हत्या हो रही है.
BREAKING NEWS
वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद, अबतक दो बच्चे की हो चुकी हत्या
प्रतिनिधि , तारापुर जड़, जोरू, जमीन ऐसी चीज होती है जो अपनों से अपनों को दूर कर देती है. जिसका जीता जागता उदाहरण है तारापुर प्रखंड के मधुरा गांव के चार भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद. जिसमें छह माह के अंदर दो बच्चों को अपनी जान गबानी पड़ी. जबकि कइयों को जेल की हवा भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement