ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी

जमालपुर. जमालपुर-पटना-मुगलसराय मार्ग पर चलने वाले ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. जबकि कई ट्रेन अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही है. 03428 डाउन हरिद्वार मालदह समर स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय बुधवार की संध्या 16:05 के बजाय मध्य रात्रि बाद 02:05 बजे आयी. ऐसा ही हाल बुधवार के 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल का रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:05 PM

जमालपुर. जमालपुर-पटना-मुगलसराय मार्ग पर चलने वाले ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. जबकि कई ट्रेन अनिश्चितकालीन विलंब से चल रही है. 03428 डाउन हरिद्वार मालदह समर स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय बुधवार की संध्या 16:05 के बजाय मध्य रात्रि बाद 02:05 बजे आयी. ऐसा ही हाल बुधवार के 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल का रहा. यह ट्रेन भी अपने निर्धारित समय संध्या 18:15 के बजाय रात्रि 00:15 बजे पहुंची. गुरुवार को यहां पहुंचने वाली डाउन मेल भी तान घंटे विलंब से चली. 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय 00:55 के बजाय 04:45 बजे आयी. डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस प्रात: 09:15 के निर्धारित समय के बजाय पांच घंटे विलंब से चल कर 15:40 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण अप गरीब रथ के समय को री-शिडयूल किया गया. इसके साथ ही हावड़ा जमालपुर सुपर, मालदह जमालपुर इंटरसिटी तथा गया हावड़ा एक्सप्रेस भी देर से चली.