22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप ने छीना आशियाना, तिरपाल के सहारे जिंदगी

तिरपाल के नीचे रहने को विवश भूकंप पीडि़त प्रतिनिधि, मुंगेर 25 अप्रैल से लगातार आ रही भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल रखा है. जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये और मकानों में दरारें पड़ गयी. जिससे मोगल बाजार वार्ड नौ निवासी रामदेव रजक का खपरैल मकान भूकंप के झटके में क्षतिग्रस्त […]

तिरपाल के नीचे रहने को विवश भूकंप पीडि़त प्रतिनिधि, मुंगेर 25 अप्रैल से लगातार आ रही भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल रखा है. जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये और मकानों में दरारें पड़ गयी. जिससे मोगल बाजार वार्ड नौ निवासी रामदेव रजक का खपरैल मकान भूकंप के झटके में क्षतिग्रस्त हो गया और वे लोग तिरपाल के सहारे रहने को विवश हो गये. मजदूर रामदेव रजक का कहना है कि भूकंप के झटके ने मेरे खपरैल के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे रहने का आशियाना उजड़ गया और हमलोग घर से बेघर हो गये. स्थित यह हो गयी कि तिरपाल के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम एवं जनता दरबार में आवेदन भी दिया लेकिन आजतक कोई बाबुओं ने सुधि नहीं ली. उसका कहना है कि यदि सरकार का मुआवजा ही देना है तो मेरे घर की जांच कर मुआवजा उपलब्ध करा दें. ताकि फूस के घर का भी सहारा मिल सके. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घर बनाने के पैसा कहां से लायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें