मुंगेर: पटना में स्टेट पावर होर्डिग कंपनी के समक्ष विद्युतकर्मियों पर की गयी लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को विद्युतकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शित किया. कामगारों ने अपने काम का भी बहिष्कार किया.
विद्युत कर्मचारी एवं पदाधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान की गयी बर्बरता के विरोध में विद्युतकर्मी आंदोलनरत हैं. कामगारों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए कहा कि यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा और 25 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल को गति दी जायेगी. विद्युत कामगार यूनियन के नेता जयशंकर कुमार रजक ने कहा कि सरकार की दमनात्मक नीति के कारण यह विकट स्थिति उत्पन्न हुई है. जिससे आने वाले समय में विद्युतकर्मी सामूहिक हड़ताल करेंगे.
उन्होंने कहा कि विद्युतकर्मियों के मांगों पर न तो विभाग गंभीर है न तो सरकार. सुरेश पासवान ने कहा कि विद्युत विभाग में हजारों पद रिक्त हैं जिन पर बहाली होनी चाहिए. इस मौके पर संजय सिन्हा, मृत्युंजय सिन्हा, भोला यादव, गोपाल तांती, त्रिवेणी यादव, राम लखन, सोमनाथ, जगत किशोर प्रसाद, कैलाश गुप्ता, किशोर साह, विनय यादव शामिल थे.