इधर घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायी व ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक खड़गपुर-बरियारपुर मार्ग को जाम कर दिया. शैलेंद्र सिंह धपरी मोड़ पर अंडा व मीट-चावल का दुकान चलाता था. शुक्रवार को अन्य दिनों की भांति वह दुकान बंद कर पास के ही गुड्डू रंगीला पान दुकान के सामने बने चबूतरा पर सोया हुआ था. देर रात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधियों ने उसे पीठ व आंख में गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
शनिवार की सुबह जब स्थानीय दुकानदार वहां पहुंचे, तो देखा कि खून से लथपथ शैलेंद्र सिंह चबूतरे पर पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, इंस्पेक्टर राजेश राय, खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण व शामपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बाद में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.