23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल संचालक की गोली मार कर हत्या

हवेली खड़गपुर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के धपरी बाजार में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक होटल संचालक शैलेंद्र सिंह (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या उस समय की गयी जब वह एक पान दुकान के चबूतरे पर रात में सोया हुआ था. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि […]

हवेली खड़गपुर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के धपरी बाजार में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक होटल संचालक शैलेंद्र सिंह (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या उस समय की गयी जब वह एक पान दुकान के चबूतरे पर रात में सोया हुआ था. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि एक आदिवासी महिला से अवैध संबंध के कारण हत्या की गयी है.

इधर घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायी व ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक खड़गपुर-बरियारपुर मार्ग को जाम कर दिया. शैलेंद्र सिंह धपरी मोड़ पर अंडा व मीट-चावल का दुकान चलाता था. शुक्रवार को अन्य दिनों की भांति वह दुकान बंद कर पास के ही गुड्डू रंगीला पान दुकान के सामने बने चबूतरा पर सोया हुआ था. देर रात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधियों ने उसे पीठ व आंख में गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

शनिवार की सुबह जब स्थानीय दुकानदार वहां पहुंचे, तो देखा कि खून से लथपथ शैलेंद्र सिंह चबूतरे पर पड़ा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, इंस्पेक्टर राजेश राय, खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण व शामपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बाद में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

शैलेंद्र सिंह की हत्या एक आदिवासी महिला से अवैध संबंध के कारण हुई है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. हत्यारे की भी शिनाख्त कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिये गये हैं.
वरुण कुमार सिन्हा, एसपी, मुंगेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें