Advertisement
बमबम तांती की हत्या से अपराध जगत में रोहित ने किया प्रवेश
मुंगेर : कुख्यात अपराधी शूटर रोहित सिंह वर्ष 2010 में बमबम तांती की हत्या के साथ ही अपराध जगत में प्रवेश किया और फिर सुपारी किलर के रूप में हत्या दर हत्या की कई घटनाओं को अंजाम देता चला गया. उसका अगला टारगेट जमालपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भरत यादव की हत्या करना था, […]
मुंगेर : कुख्यात अपराधी शूटर रोहित सिंह वर्ष 2010 में बमबम तांती की हत्या के साथ ही अपराध जगत में प्रवेश किया और फिर सुपारी किलर के रूप में हत्या दर हत्या की कई घटनाओं को अंजाम देता चला गया. उसका अगला टारगेट जमालपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भरत यादव की हत्या करना था, किंतु उससे पूर्व ही वह गिरफ्तार हो गया.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि रोहित सिंह अमित मंडल आपराधिक गिरोह का मुख्य शूटर है और वह प्रिंस यादव, शिवा मंडल व संतोष मंडल के साथ मिल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. पिछले 27 मार्च को पुलिस कार्यालय के समीप ही रेस्टोरेंट श्रुति में उसने भाजयुमो नेता उत्तम शर्मा की हत्या की थी. इस घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस दबाव बनाये हुए थी.
सिकंदरा से हुई गिरफ्तारी
रोहित सिंह को पुलिस टास्क फोर्स ने सिकंदरा से उसके मौसी के घर से गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी में जमालपुर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन श्रीवास्तव, मोहन कुमार, बच्चन कुमार राय एवं मृत्युंजय कुमार शामिल थे. इन सभी पुलिसकर्मियों को पांच-पांच हजार रुपये का रिवार्ड दिया जायेगा.
उत्तम की हत्या के लिए हुई थी रैकी : रोहित सिंह ने बताया कि उत्तम शर्मा की हत्या के लिए उसने 17 मार्च को ही रैकी की थी.
उस दिन मुंगेर में शराब का ठेका हो रहा था और वे अपने साथियों के साथ मुंगेर पहुंचा था. एक सफारी एवं तीन स्कारपियो वाहन पर कुल 20 युवक उसके साथ थे. उस दिन वे लोग उत्तम शर्मा के रेस्टोरेंट श्रुति में ठंडा व पानी भी पिया था. किंतु उस रोज किला परिसर में पुलिस की ऐसी व्यवस्था थी कि जिसके कारण घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका. वैसे उसी दिन उसने घटनास्थल का मुआयना कर लिया था और घटना के बाद भागने की भी रणनीति बना ली थी.
भरत यादव है टारगेट
शूटर रोहित सिंह ने कहा कि भरत यादव उसके व प्रिंस यादव के टारगेट पर है. 17 मार्च को शराब के ठेका के दिन उत्तम शर्मा के हत्या की रैकी के साथ ही भरत यादव टारगेट पर था. लेकिन पुलिस बंदोबस्त के कारण योजना सफल नहीं हो पायी. उन्होंने बताया कि 8 जून 2013 को उन लोगों ने जुबली वेल स्थित होटल व्हाइट हाउस रेसीडेंसी पर भरत यादव पर हमला किया था.
उन लोगों ने गोली भी मारी लेकिन वह बच गया. उस हमले में रोहित के साथ प्रिंस यादव, शिवा मंडल, संतोष मंडल एवं गौरव पासवान शामिल थे. रोहित ने बताया कि भरत यादव से उसकी व्यक्तिगत अदावत है और उस घटना के लिए उसने किसी से भी कोई सौदा तय नहीं किया है.
उसने बताया कि अबतक उन लोगों ने भरत यादव को मारने के लिए तीन बार प्रयास किया है. लेकिन हर बार वह बच निकलता है. भरत यादव से अदावत के संदर्भ में उसका कहना है कि वह राणा यादव के साथ मिल कर पहाड़ चलाता था. उसी समय भरत यादव भी पहाड़ चला रहा था और उसी दौरान भरत यादव से झंझट हुआ था. तभी से वह उसके टारगेट पर है.
पार्ट-2 का छात्र है रोहित
शूटर रोहित सिंह स्नातक पार्ट-2 का छात्र है. वह बताता है कि शेखपुरा के रामाधीन कॉलेज में पढ़ाई कर रहा. यह बात दीगर है कि अब वह पुरी तरह अपराधी बन चुका है. किंतु उसकी इच्छा है कि वह कम से कम बीए तो अवश्य पास कर ले.
रोहित की है दो प्रेमिका
रोहित भले ही अपराध की दुनिया में प्रवेश कर चुका है, लेकिन उसके दिल में प्रेम की दीप भी जल रही है. तभी तो एक नहीं दो-दो युवतियों से वह प्रेम करता है. एक पटना की पाटलीपुत्र की रहने वाली मनीषा (काल्पनिक नाम) एवं भागलपुर की प्रियंका (काल्पनिक नाम) से वह प्रेम करता है. मनीषा की मां ने पाटलिपुत्र थाना में उसके विरुद्ध एक प्राथमिकी भी दर्ज करा रखी है. जिस मामले में वह मनीषा को लेकर 20 दिन बाहर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement