कन्या प्राथमिक विद्यालय मनियां चौराहा के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह ने डीपीओ स्थापना को एक पत्र देकर मुंगेर नगर के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अजय सिंह पर अनुपस्थिति विवरणी स्वीकार नहीं करने एवं अवैध राशि मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं अपना और मेरे यहां कार्यरत शिक्षिका का अनुपस्थिति विवरणी कन्या मध्य विद्यालय मकसुसपुर के प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को हस्तगत कराने जाता हूं तो वे अनुपस्थिति विवरणी जमा लेने के बदले अवैध रूप से 15 रुपये प्रति शिक्षक की दर से राशि की मांग करते हैं.
नहीं देने पर अनुपस्थिति विवरणी लेने से इनकार कर देते हैं. जब मैंने कोषागार के संदेश वाहक विंदेश्वरी यादव को अनुपस्थिति विवरणी दिया तो वे पहले तो प्राप्त कर लिया. जब राशि नहीं दिया तो वह प्राप्त किया गया अनुपस्थिति विवरणी वापस कर दिया. इधर प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अनुपस्थिति विवरणी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से हमारे पास पहुंचती है.