झारखंड निर्मित 41 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक फरार

driver absconding

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 10:24 PM

संग्रामपुर. लोकसभा चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता दल ने सोमवार की रात सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के रतनपुरा मोड़ के समीप टाटा माल वाहक वाहन से 41 कार्टून विदेशी शराब बरामद की. संग्रामपुर थानाध्यक्ष कुमारी रूबिकांत कच्छप एवं उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी निशीथ नंदन के नेतृत्व में की गई छापेमारी में विभिन्न ब्रांडों के कुल 379 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई.जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता दल द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर बरती जा रही चौकसी के दौरान सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई. इस दौरान रात के लगभग 3 बजे रतनपुरा मोड़ के समीप संग्रामपुर की तरफ से आ रही एक टाटा मालवाहक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर09जीसी-2093 को तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया गया. लेकिन ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर वहां से भागने लगा. तब पुलिस बलों ने चालक का पीछा किया. लेकिन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. इसके बाद उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में वाहन के डाले के तह में रखी गई 41 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब के ऊपर इस तरह से चदरे को फिट किया गया था कि किसी को इसके अंदर शराब होने की भनक भी नहीं लग सके. बरामद शराब में ब्लैक डॉट के 36 कार्टून में 375 एमएल के 864 बोतल तथा पांच कार्टून में 750 एमएल के 60 बोतल शामिल है. यानी कुल 379 लीटर शराब बरामद की गई. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. वहीं दंडाधिकारी निशीथ नंदन ने बरामद ड्राइविंग लाइेंसस एवं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक एवं चालक की पहचान की. जिसके बाद दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ की. झारखंड से लायी जाती है शराब विदित हो कि शराब तस्कर झारखंड से विदेशी शराब की खेप लाकर खपाते हैं. 7 फरवरी 2024 को भी झारखंड के शराब तस्करों से थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौक के समीप से 27 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई थी. इस मामले में दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इससे पूर्व दिसंबर महीने में भी सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के रामपुर नहर मोड़ के समीप झारखंड से लाई जा रही विभिन्न ब्रांडों के 54 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई थी. इस मामले में भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version