फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में खेले जा रहे शहीद दारोगा अविनाश मेमोरियल राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें खगडि़या ने मुंगेर को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होने से पहले नयारामनगर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. खेल प्रारंभिक दौर से ही संघर्षपूर्ण रहा. दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हो सका. दूसरे हॉफ के खेल में भी दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने गोल करने के लिए काफी संघर्ष किया. लेकिन खगडि़या के जर्सी नंबर 9 रौशन गुप्ता ने दूसरे हॉफ के 28 वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. गोल होने के बाद मुंगेर टीम के खिलाडि़यों ने गोल बराबरी करने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन खगडि़या की टीम रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंगेर के हर प्रयास को विफल कर दिया. इसी तरह खगडि़या ने मुंगेर को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खगडि़या के रौशन कुमार को दिया गया. निर्णायक मंडल में सतीश कुमार, अरुण कुमार, अजय कुमार एवं राहुल कुमार शामिल थे. आयोजन समिति के सचिव रंजीत विद्यार्थी ने बताया कि तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को नौवागढ़ी मुंगेर बनाम बेगूसराय के बीच खेला जायेगा.
BREAKING NEWS
मुंगेर को 1-0 से हरा कर खगडि़या सेमीफाइनल में
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में खेले जा रहे शहीद दारोगा अविनाश मेमोरियल राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें खगडि़या ने मुंगेर को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होने से पहले नयारामनगर थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement