आयुक्त ने कहा कि लोकसेवक पब्लिक मनी पर काम कर रहे हैं और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने अखबार और चैनल में आ रही खबरों पर भी सजग रहने का निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था, दुर्घटना व सांप्रदायिक तनाव जैसे समाचारों के मामले में वे तुरंत वरिष्ठ पदाधिकारियों के संज्ञान में दे.
प्रशासनिक स्तर पर की जा रही कार्रवाई को भी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की पहल करें. आयुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध राशि का व्यय विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित कार्यो में करें. उन्होंने डीपीआरओ को सुझाव दिया कि वे दैनिक कार्यो के अलावा ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल, महापुरुष, सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे प्रमुख आयोजनों का डेटाबेस तैयार करें. उपयोगी व अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने वाले उद्यमियों, किसानों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, शिक्षकों के संबंध में सफलता की कहानी संकलित कर उसे विभिन्न स्तरों पर प्रकाशित व प्रसारित कराने की पहल करे. बैठक में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उप निदेशक केके उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे.