आग लगने से घर स्वाहा हवेली खड़गपुर . शुक्रवार की देर रात प्रखंड के दरियापुर -2 के मधुबन महादलित टोला निवासी बुनील मांझी की घर आग लगने से घर स्वाहा हो गया. जबकि घर में सोये सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. प्राप्त सामाचार के अनुसार बुनील मांझी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोया हुआ था. तभी अचानक घर में आग लग गयी. जिसमें लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. घर में रखे कपड़ा, अनाज, कागजात, मुरगा- मुरगी घर तक राख हो गयी. गैस सिलिंडर फटने से पत्नी-पत्नी घायल हवेली खड़गपुर . प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के भूधरनी गांव में गैस सिलिंडर फटने से दंपति बुरी तरह घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार भधरनी गांव निवासी रघुनंदन शर्मा की पत्नी द्रोपदी देवी जब अपने घर में खाना बना रही थी तभी जोरदार आवाज के साथ गैस सिलिंडर फट गया. जिसमें पति-पत्नी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. तीन पशुओं की चोरी हवेली खड़गपुर . प्रखंड के कौडि़या पंचायत के खंडबिहारी गांव से चारों ने तीन पशुओं की चोरी कर ली. प्राप्त समाचार के अनुसार खंडबिहारी गांव के शालिग्राम सिंह की गाय और नेमानी सिंह की भैंस व एक बछड़ा की चोरी अज्ञात चारों ने कर ली. जिससे पशुपालक काफी परेशान है.
BREAKING NEWS
13.हवेली खड़गपुर की खबरें :-
आग लगने से घर स्वाहा हवेली खड़गपुर . शुक्रवार की देर रात प्रखंड के दरियापुर -2 के मधुबन महादलित टोला निवासी बुनील मांझी की घर आग लगने से घर स्वाहा हो गया. जबकि घर में सोये सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. प्राप्त सामाचार के अनुसार बुनील मांझी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement