सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव, बढ़ा मच्छर का प्रकोप
फोटो संख्या : 2 फोटो कैप्सन : प्याऊ से जलजमाव प्रतिनिधि , मुंगेर स्वच्छता अभियान के होड़ में हर जगह लोगों ने कैमरे के आगे झाड़ू तो लगाया लेकिन कैमरा हटते ही स्थिति जस की तस बन गयी. सदर अस्पताल में भी स्वच्छता अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक […]
फोटो संख्या : 2 फोटो कैप्सन : प्याऊ से जलजमाव प्रतिनिधि , मुंगेर स्वच्छता अभियान के होड़ में हर जगह लोगों ने कैमरे के आगे झाड़ू तो लगाया लेकिन कैमरा हटते ही स्थिति जस की तस बन गयी. सदर अस्पताल में भी स्वच्छता अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक हाथों में झाड़ू उठाये. लेकिन वह झाड़ू चला ही नहीं. जिसका जीता-जागता नमूना अस्पताल के विभिन्न वार्डों के समीप देखा जा सकता है. सदर अस्पताल में गंदगी होना तो आम बात बन गयी है. जिसमें अस्पताल प्रबंधन व कुछ मरीजों की भी लापरवाही होती है. लेकिन अस्पताल परिसर में जलजमाव व्यवस्था की पोल खोल रही है. अस्पताल के महिला वार्ड से महज चार कदम की दूरी पर एक प्याऊ है. जिसका पानी उचित निकास नहीं होने के कारण वहीं पर फैल कर जमा हो गया है. जलजमाव के स्थान पर पड़े कजली को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि काफी दिनों से शायद अस्पताल प्रबंधक ने इसकी सुधि नहीं ली है. जलजमाव के कारण मच्छरों का पनपना लाजमी है. अस्पताल में भरती मरीजों को मच्छर से बचाव के लिए अलग से कोई व्यवस्था तो नहीं दी गयी है. बल्कि मच्छरों के इजाफा का रास्ता खोल दिया गया है. जिससे शाम होते ही वार्डों में मच्छरों की भनभनाहट शुरू हो जाती है. एक तो मरीज अपने बीमारी से परेशान रहते हैं दूसरा मच्छर उसे परेशान करते रहता है. विदित हो कि प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने पिछले दिनों अस्पताल भ्रमण के दौरान जब डॉक्टर ड्यूटी रूम के सामने जलजमाव देखा था तो वे अस्पताल प्रबंधन की खिंचाई भी की थी.
